तमिलनाडु भारत के प्रधानमंत्री से न्याय और निष्पक्षता की उम्मीद करता है- पवन खेड़ा 

चेन्नई, तमिलनाडु, 31 जनवरी - तमिलनाडु चुनावों को देखते हुए DMK के साथ गठबंधन और सीट शेयरिंग पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "इस राज्य के हर नेता ने आकर लीडरशिप के साथ अपनी राय शेयर की है। AICC ने एक कमेटी बनाई है। अब कमेटी इस पर चर्चा करेगी..."

उन्होंने आगे कहा, "तमिलनाडु भारत के प्रधानमंत्री से, चाहे वे किसी भी पार्टी के हों, न्याय और निष्पक्षता की उम्मीद करता है और यह दिल्ली से नहीं आता... हम चुनाव जीतने वाले हैं। 
 

#तमिलनाडु
# भारत
# प्रधानमंत्री
# पवन खेड़ा