आस्ट्रेलिया ओपन द्वारा टैनिस का आ़गाज़

प्रत्येक वर्ष के प्रथम माह जनवरी के मध्य में टैनिस का सीजन आस्ट्रेलिया से शुरू होता है और इस बार भी यह परम्परा बदस्तूर कायम है। टैनिस के वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामैंट ‘आस्ट्रेलियन ओपन’ की शुरुआत टैनिस के अंतर्राष्ट्रीय और मुख्य सीजन की बकायदा शुरुआत है। 15 जनवरी से शुरू होकर दुनिया के सभी प्रमुख टैनिस खिलाड़ियों के जलवे दिखाने वाला आस्ट्रेलियन ओपन 28 जनवरी तक चलेगा। पिछली बार के आस्ट्रेलियन ओपन में महान खिलाड़ी रोज़र फैडरर ने पुरुषों के और अमरीका की सेरेना विलियम्स ने महिला वर्ग का खिताब जीता था।इस बार पुरुषों के मुकाबले में मुख्य मुकाबला मौजूदा चैम्पियन स्विट्ज़रलैंड के रोज़र फैडरर, स्पेन के राफेल नडाल, सर्बिया के नोवाक जोकोविच और पूर्व विजेता स्टानिस्लास वावरिंका के मध्य रहने की सम्भावना है। राफेल नडाल हालांकि इस समय सौ प्रतिशत फिट नहीं लगते लेकिन यह एक चैम्पियन खिलाड़ी हैं, जो किसी समय भी अपनी काबिलियत दिखा सकते हैं। कुछ ऐसी हालत वावरिंका की भी है, जिसने इस टूर्नामैंट के बाद आराम करने का ऐलान किया है, अर्थात वह अपना पूरा ध्यान इस आस्ट्रेलियन ओपन पर केन्द्रित करेंगे। विश्व के पूर्व नम्बर एक खिलाड़ी एंडी मरे कमर की चोट के कारण इस बार आस्ट्रेलिया ओपन से बाहर हैं। मरे को पिछले वर्ष यह चोट लगी थी और विम्बलडन क्वार्टर फाइनल में हार के बाद से वह ए.टी.पी. टूर पर नहीं खेल रहे।महिलाओं के वर्ग में मुख्य मुकाबला पहला स्थान प्राप्त रोमानिया  की सिमोना हैलेप, एंजलीके कर्बर, डैनमार्क की कोरोलिन वोज़निया और रूस की मारिया शारापोवा के बीच रहने की उम्मीद है, क्योंकि मौजूदा विजेता और पूर्व नम्बर एक टैनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने निजी कारणों से आस्ट्रेलिया ओपन से नाम वापिस ले लिया था। अपने बेटे की कस्टडी के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही दो बार की चैम्पियन विक्टोरिया एज़ारैंका को टूर्नामैंट के लिए वाइल्ड कार्ड मिला है। भारत देश के लिए महिला वर्ग की एक ही चुनौती टैनिस स्टार सानिया मिज़र्ा भी इस बार आस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामैंट में हिस्सा नहीं लेंगी। घुटने की चोट के कारण इस बार नहीं खेल रही सानिया ने आस्ट्रेलियन ओपन का डबल्स खिताब 2016 में जीता था, जबकि 2009 में वह मिक्सड डबल्स में चैम्पियन रही थी। भारत की ओर से इस बार सिर्फ रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की डबल्स मुकाबलों में अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ इस टूर्नामैंट में खेल रहे हैं। आस्ट्रेलियन ओपन ईनामी राशि के मामले में टैनिस के ग्रैंड स्लैम इतिहास का अब तक का सबसे धनी टूर्नामैंट बन गया है। इस बार इस टूर्नामैंट की पुरस्कार राशि कुल मिला कर 4 करोड़ आस्ट्रेलियाई डॉलर होगी।