राज्य के चार बड़े शहरों के बरसाती नालों की होगी सफाई : सिद्ध

अमृतसर, 22 जनवरी (गगनदीप शर्मा) : पंजाब के चार बड़े शहरों अमृतसर, लुधियाना, जालन्धर तथा पटियाला की खूबसूरती को धुंधला करते बरसाती नालों की आधुनिक तरीके से सफाई करके उन्हें पर्यावरण अनुकूल बनाया जाएगा। अमृतसर में इस काम पर करीब 10-12 करोड़ रुपए की लागत आने की संभावना जताई जा रही है। पंजाब के कैबिनेट मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्ध ने इस काम को अति शीघ्र शुरू करवाने की बात कही है। इस संबंधी में आज बचत भवन में एक अहम बैठक बुलाई गई जिस दौरान ‘नीरी’ प्रबंधकों ने केवल उक्त पूरे प्रोजैक्ट की विस्तारपूर्वक जानकारी दी बल्कि उसके फायदे भी गिनवाए। स. सिद्ध ने अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछली सरकार द्वारा 1300 करोड़ रुपए खर्च करके पंजाब भर में लगाए गए 64 एस.टी.पी ‘सफेद हाथी’ बन चुके थे। कैप्टन सरकार ने इस और ध्यान देकर उसमें से 14 एस.टी.पी को शुरू करवाया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में अमृतसर, बुड्डलाडा गंदा बरसाती नाला (लुधियाना), जालन्धर तथा पटियाला के बरसाती नालों का बुरा हाल हो चुका है। सीवरेज, इंडस्ट्री का अतिरिक्त पानी, कचरा इत्यादि फैंकने की वजह से यह नाले जाम हुए पड़े हैं। कुछ को तो उपर से ढंक कर दुकानें इत्यादि बना दी गई हैं। बाद में उसके गंभीर परिणाम शहरवासियों को भुगतने पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि इस गंभीर समस्या को समाधान करने का तरीका मिल गया है। आई.आई.टी वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किए गए ‘नीरी’ नामक मॉडल आधुनिक तरीके से इन बरसाती नालों की न केवल साफ-सफाई करेगी बल्कि उसे पर्यावरण अनुकूल भी बनाएगी। स. सिद्धू ने बताया कि इन बरसाती नालों के पानी को इस्तेमाल योग्य बनाया जाएगा। इस प्रकार शहर की बदबूदार माहौल पैदा कर रहे इन बरसाती नालों के किनारों पर जल्द ही सैरगाह बनाई जाएगी, सुंदर फूलदार व सजावटी पौधे लगाए जाएंगें और साथ ही साईकिल ट्रैक के तौर पर विकसित किए जाएंगें। ‘नीरी’ मुताबिक अमृतसर में इस काम पर करीब 10-12 करोड़ रुपए खर्च आने की संभावना है जो कि एस.टी.पी से कहीं कम है। सबसे खास बात यह है कि इसकी मुरम्मत पर वार्षिक 4-5 लाख रुपए खर्च आएगा। स. सिद्ध ने कहा कि बिना देरी किए कल मंगलवार ही ‘नीरी’ के साथ एम.ओ.यू साईन किया जा रहा है। करीब एक वर्ष बाद बाईपास पर स्थित बरसाती नाला शहर की खूबसूरती पर चार चांद लगाएगा।स. सिद्ध ने बताया कि अमृतसर में करीब 35 प्रतिशत् जाम सीवरेजों को सुपर सक्कर मशीनों के जरिए खुलवाया जा चुका है, बाकी का काम भी बरसातों से पहले तक निपट जाने का अनुमान है। इस मौके पर निगम कमिश्नर मैडम सोनाली गिरी, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर रविंदर सिंह, निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजू चौहान सहित अन्य लोग मौजूद थे। उपरांत उन्होंने रामतीर्थ रोड पर स्थित बरसाती नाले का दौरा भी किया।