विद्यार्थी खुद से प्रतिस्पर्धा करें : मोदी

नई दिल्ली, 16 फरवरी (एजैंसी) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज को देश भर के विद्यार्थियों से परीक्षा पर बातचीत की और कहा कि उन्हें दूसरों से प्रतिस्पर्धा करने के बजाय खुद से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। मोदी ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब में कहा, ‘‘आप को स्वयं से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करना बंद करें और खुद से प्रतिस्पर्धा करें।’’ ‘परीक्षा पर चर्चा’ नामक इस बातचीत सत्र का आयोजन यहां तालकटोरा स्टेडियम में किया गया।  इसका आयोजन प्रधानमंत्री द्वारा अपनी पुस्तक ‘एक्जाम वारियर्स’ के लांच के कुछ दिनों बाद किया गया है। इस बातचीत के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह भारत के प्रधानमंत्री से नहीं, बल्कि एक मित्र से बात कर रहे हैं। कुछ विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे उनके माता-पिता को समझाएं कि उन्हें उन पर अच्छे अंकों के लिए ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहिए। मोदी ने विद्यार्थियों से अपने माता-पिता की मंशा पर संदेह नहीं करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि माता-पिता को अपने सपनों का बोझ अपने बच्चों पर नहीं डालना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि अंकों को सामाजिक प्रतिष्ठा नहीं बनाया जाना चाहिए। मोदी ने अपने शिक्षकों को याद किया और उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (शिक्षकों) मुझे मेरे भीतर के छात्र को जीवित रहने के लिए प्रेरित किया।’’