श्रीलंका में सांप्रदायिक हिंसा के बाद लगाई गई इमरजेंसी

नई दिल्ली, 6 मार्च - सांप्रदायिक हिंसा के चलते श्रीलंका में हालात बिगड़ गए हैं और यहां इमरजेंसी लागू कर दी गई है। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कैंडी जिले में बौद्ध और मुस्लिमों के बीच टकराव के बाद हालात बिगड़े हैं। भारत के लिहाज से यह घटना इसलिए चिंताजनक हो गई है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज खेलने गई हुई है। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला मैच आज राजधानी कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि मैच को लेकर अभी तक किसी भी तरह की सूचना जारी नहीं की गई है। इस वक्त श्रीलंका में भारत के अलावा बांग्लादेश की भी क्रिकेट टीम मौजूद है। बता दें की यह इमरजेंसी 10 दिन के लिए घोषित की गई है।