सौर ऊर्जा से देश में आएगा बदलाव : मोदी

वाराणसी 12 मार्च (वार्ता) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सौर ऊर्जा से खाना पकाने के अभियान को शुरू करने की अपील करते हुए आज कहा कि इस दिशा में आधुनिकतम तकनीक विकसित किया जाना चाहिए। मोदी यहां 800 करोड़ रुपये से अधिक योजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को घर की चाबी देने के अवसर पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि फ्रांस और भारत मिलकर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअन मैक्रों के साथ मिर्जापुर में 75 मेगावाट सौर ऊर्जा केन्द्र का उद्घाटन किया गया। सौर ऊर्जा से देश में बदलाव आ सकता है। उन्होंने कहा, ॑हम तो चाहते हैं सौर ऊर्जा के चूल्हे पर खाना पके। गरीब माताओं, बहनों की मदद हो सके। सूर्य देवता की कृपा से खाना पक जाये और एक पैसे भी न खर्च हों। इस दिशा में आधुनिकतम तकनीक विकसित की जानी चाहिए। इस क्षेत्र में नौजवानों में प्रतिस्पर्धा बढ़नी चाहिए।॑ समारोह में मोदी ने आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री पोषण मिशन योजना को शुरू करने की भी घोषणा की। केन्द्र की योजनाओं को एक अभियान के तहत लागू करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों के स्वास्थ्य के लिए ‘आयुष्मान भारत’ योजना चला रही है, जिसके तहत बीमा कम्पनी के साथ मिलकर गरीब से गरीब व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराई जायेंगी। इस योजना के तहत दस करोड़ परिवार अर्थात 50 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक सदस्य की बीमारी से पूरा परिवार तबाह हो जाता है। परिवार की योजनायें तितर-बितर हो जाती हैं। इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का खर्च बीमा कम्पनी और केन्द्र सरकार मिलकर उठायेगी। इस योजना से रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे। छोटे-छोटे कस्बों में अस्पताल बनना शुरु हो जायेंगे। देश में अस्पतालों का जाल बिछेगा और रोजगार बढ़ेगा।
मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2018 के जरिये डिफेंस कॉरिडोर बनाने के हुए प्रस्ताव में बीस हज़ार करोड़ रुपये निवेश होने की सम्भावना है। इससे करीब ढाई लाख लोगों को रोज़गार मिलेगा। काफी दिनों से काशी और पटना के बीच एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाने की मांग भी आज पूरी हो गई। जन शताब्दी एक्सप्रेस के माध्यम से पटना और काशी जुड़ गए। सुबह 6 बजे काशी से चलकर 10 बजे पटना पहुंचेगी। पटना से छह बजे सुबह चलकर पूर्वाह्न दस बजे काशी पहुंच जायेगी। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रुप में विश्व प्रसिद्ध काशी की औद्योगिक पहचान डीजल रेल कारखाना (डीरेका) से है। यहां आने पर उनका एक घर डीरेका भी हो जाता है। डीरेका के विस्तार के लिए उनकी सरकार अनेक योजनायें शुरु कर रही है। इन योजनाओं से काशी को एक नयी ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केन्द्र के साथ मिलकर योजनाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री मोदी का स्वागत किया। उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों का सिलसिलेवार जिक्र किया। उन्होंने बताया कि राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आठ लाख 85 हजार आवासों में से दो हजार काशी के लोगों को दिया जायेगा। समारोह में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र पाण्डेय, केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और योगी मंत्रिमण्डल के सदस्य डा. महेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।