मुख्यमंत्री द्वारा 9 अत्याधुनिक एम्बुलेंसों को हरी झंडी

एस. ए. एस. नगर, 16 अप्रैल (ललीता जामवाल):पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने मोहाली से विश्व स्तरीय साजो-सामान से लैस 9 अतिआधुनिक एम्बुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने राज्य सभा सदस्य अंबिका सोनी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंजाब के अन्य लोक सभा सदस्य भी अंबिका सोनी की तरह अपने-अपने हलकों में अपने फंडों को लोगों स्वास्थ्य सुधार के लिए प्रयोग करे। बतानेयोग्य है कि यह 9 एम्बुलेंसें श्री आनंदपुर साहिब संसदी हलके अंतर्गत आते 9 विधान सभा हलकों के लिए खरीदी गई हैं। कैप्टन ने कहा कि इसी प्रकार के कदम उठाने के साथ राज्य में गत् एक वर्ष दौरान स्वास्थ्य ढांचा प्रभावशाली ढंग से मज़बूत हुआ है एवं भविष्य में और भी प्रभावशाली परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि अगर एम्बुलेंस घटनास्थल पर समय पर मैडीकल मदद मुहैया करवा दे तो मरने वालों की संख्या कम हो सकती है। इससे पहले अंबिका सोनी ने सबंधोन करते हुए कहा कि ये एम्बुलेंसाें लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य व मैडीकल सेवाएं मुहैया करवाने वाले मुख्य मंत्री मिशन में एक छोटा का योगदान है। स्वास्थ्य व परिवार भलाई मंत्री ब्रह्म महिंद्रा ने केंद्र से मोहाली सरकारी मैडीकल कालेज को मनज़ूरी के लिए निजी रूप पर किए प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गत् अकाली-भाजपा सरकार ने इस कालेज के प्रस्ताव की प्रभारी ढंग से पैरवी नहीं की व असल में ततकाली उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने स्पष्ट तौर पर इससे सबंधित फाइल बारे अपनी असमर्था प्रकट की थी। राज्य में पांच नए मैडीकल कालेज स्थापित करने सबंधी कांग्रेस सरकार की वचनबद्धता दोहराते हुए ब्रह्म महिंद्रा ने कहा कि इसका आगाज़ मोहाली से किया गया है व अन्य चार जगहों के लिए योजनाओं को भी जल्दी अमल में लाया जाएगा। इस मौके तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी, हलका विधायक बलबीर सिंह सिद्ध, नया शहर से विधायक अंगद सिंह सैनी, होशियारपुर से विधायक सुंद्र शाम अरोडा, बलाचौर से विधायक चौधरी दर्शन लाल, पूर्व मंत्री जगमोहन सिंह कंग व रमेश दत्त शर्मा, जिला कांग्रेस समिति के पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंह सैनी, एडवोकेट जेपी एस ढेर, जसपाल सिंह ज़ीरकपुर, सीनियर डिप्टी मेयर रिश्व जैन, रजिंद्र सिंह राणा, सवरनजीत कौर, गुरचरन सिंह भमरा, हरकेश चंद शर्मा मछली कलां समेत अन्य सिविल व पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।