उच्च् शिक्षा हेतु विदेश जाने की इच्छा : मनदीप

फरीदकोट, 23 अप्रैल (अ.स.): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आज घोषित किए गए +2 के नतीजों में पूरे राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले फरीदकोट जिले के गाँव औलख की मनदीप कौर उच्च शिक्षा हेतु विदेश जाने की इच्छुक है। संत मोहन दास मैमोरियल सीनियर सैकण्डरी स्कूल कोटसुखीया की छात्रा मनदीप कौर खेल विंग में कबड्डी की खिलाड़ी है। इस साधारण परिवार से सबंधित हरजीत कौर व ओंकार की बेटी है व अपने तीन बहन भाईयों में सबसे बड़ी है। अपनी इस प्राप्ति पर वह सख्त परिश्रम, अभिभावकों का सहयोग व अध्यापकों को प्रेरणाश्रोत बताती है। अजीत से बातचीत करते हुए मनदीप कौर की माता हरजीत कौर व दादी जसमेल कौर ने कहा कि उनके लिए आज बेहद खुशी का दिन है। एक साधारण परिवार की इस लड़की ने सख्त परिश्रम करके पंजाब भर में तीसरा स्थान प्राप्त करके अपने परिवार, इलाका, शहर व जिले तथा माता पिता का नाम रोशन किया। स्कूल के निदेशक/चेयरमैन राज थापर ने बताया कि मनदीप कौर 99.56 प्रतिशत अंक हासिल करके खेल कोटे में पंजाब भर की मैरिट सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि मनदीप कौर पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी अव्वल आती रही है। उन्होंने कहा कि मनदीप कौर पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल परिसर में चलाए जा रहे कबड्डी के रिहायशी खेल विंग की छात्रा है। इस मौके पर अभिभावकों को बधाई देने के लिए जिला शिक्षाधिकारी सैकण्डरी शिक्षा फरीदकोट बलजीत कौर विशेष तौर पर पहुंचे। उन्होंने छात्रा की इस प्राप्ति पर प्रबध्ांकीय कमेटी व समूह स्टाफ के प्रयत्नों की प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि मनदीप कौर के पिता पेशे से ट्रक चालक हैं। छात्रा ने अपनी इस प्राप्ति का श्रेय स्व: प्रिंसिपल स्वर्णजीत कौर ने अपने अभिभावकों, अध्यापकों को दिया।