आम नागरिकों की तरह देना होगा नागरिकता लेने के लिए टैस्ट

लंदन, 28 अप्रैल (मनप्रीत सिंह बद्धनी कलां): ब्रिटेन में पक्के तौर पर नागरिकता हासिल करने के लिए अंग्रेज़ी, यहां के सभ्याचार व अन्य कई सवालों का टैस्ट देना पड़ता है व ब्रिटेन के शहजादे हैरी की होने वाली पत्नी मेगन मारकले को इस प्रक्रिया में आम नागरिक की तरह गुज़रना होगा। इस टैस्ट में ब्रिटेन के जनजीवन, सभ्याचार व अन्य कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। जहां तक ब्रिटेन में किस भारतीय ने पहला रैस्टोरैंट खोला था, हैनरी तीसरे की पांचवीं पत्नी कौन थी। इस टैस्ट को पास करने के उपरांत मेगन ब्रिटेन पासपोर्ट हासिल कर सकेंगी। शाही परिवार के लिए जानकारी देने वाले कनिंगसटन पैलेस ने स्पष्ट किया है कि अमरीका के कैलीफोर्निया में पैदा हुई मेगन मारकले बिंडसर पैलेस में 19 मई को शादी के बाद ब्रिटेन नागरिक बनना चाहती है। दूसरी तरफ इमिग्रेशन के साथ जुड़े हुए वकील गुरपाल उप्पल ने कहा है कि नागरिकता प्राप्त करने के लिए मेगन मारकले को अच्छी तरह तैयारी करने पड़ेगी। इसके लिए समय व याददाश्त की ज़रूरत होती है। प्रवासी वकील कोलिन येओ ने कहा कि ब्रिटेन की नागरिकता हासिल करना आसान नहीं है। इसमें पूछे गए सवालों को सही-सही बताना होता है। ब्रिटेन का शाही परिवार तलाकशुदा मेगन मारकले का शानदार स्वागत कर रहा है पर शाही पृष्ठ भूमि को देखें तो पता चलता है कि तलाकशुदा औरत के साथ शादी करने के बाद किंग एडवर्ड तीसरे को गद्दी छोड़नी पड़ी थी। उस समय वर्ष 1936 में इस विवाह के साथ संवैधानिक संकट पैदा हो गया था। एडवर्ड ने उस समय कहा था कि मैं जिस औरत को चाहता हूं उसकी मदद व सहयोग के बिना राजगद्दी नहीं संभाल सकता। मेगन के रास्ते में आने वाले प्रवासी कानून 2012 की कड़ी रुकावट दूर करने के लिए मेगन को हैरी के साथ शादी वास्तविक होने के सबूत पेश करने होंगे। उनको यह भी दिखाना पड़ेगा कि हैरी की कम से कम वार्षिक आमदन 18 हज़ार पौंड (26 हज़ार अमरीकी डालर) है।