आर.सी.एफ में अज्ञात लोगों ने वाहनों को पहुंचाया नुक्सान

हुसैनपुर, 29 अप्रैल (कौड़ा): आर.सी.एफ में बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा कार मोटरसाइकिल जलाने व अन्य कीमती वाहनों को नुक्सान पहुंचाने की घटना से आर.सी.एफ के लोगों में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आर.सी.एफ के शॉपिंग कॉम्पलेक्स के सामने बस रही कॉलोनी में तड़कसार आर.सी.एफ के क्वार्टर नंबर 356डी और 355ई में दो जोरदार धमाके हुए। जिनमें कार एक्टिवा और मोटरसाइकिल जलकर राख हो गए। आग पर काबू पाने के लिए आर.सी.एफ की फायर ब्रिगेड समय पर पहुंची, जिसने आधे घंटे में दोनों क्वार्टरों में खड़े वाहनों को लगी आग पर काबू पाया। पेट्रोल वाले उक्त वाहनों को लगी आग से चाहे नजदीकी क्वार्टरों में रहते लोगों का जान और माल का नुक्सान तो नहीं हुआ। परन्तु आर.सी.एफ निवासी पूरी तरह दहशत में हैं। इस घटना से अज्ञात लोगों द्वारा राष्ट्रीय गोल्फर जगमोहन सिंह 355ई की नई कार और सेंट्रो कार पर पत्थर से स्क्त्रैच मारकर नुकसान पहुंचाया गया। उक्त अग्निकांड में जले वाहनों के मालिक जगमोहन सिंह, गुरविंदर सिंह, तरलोचन सिंह ने मौके पर पहुंचे पत्रकारों को बताया कि अज्ञात लोगों ने हमारे वाहनों को नुकसान क्यों पहुंचाया? यह बात हमारी समझ से बाहर है। उन्होंने कहा कि आग लगने की घटना की सुबह उस समय घटी जब दिन चढ़ने वाला होता है। 
घटना वाली जगह पर मौजूद कुलवंत सिंह, जीत सिंह, रंजीत सिंह, हरी सिंह, सुखजिंदर सिंह ,आर.सी कर्दम आदि ने बातचीत दौरान कहा कि आर.सी.एफ में यह हर वर्ष लगते वैसाखी मेले की रात को ही वाहनों को नुकसान आदि की घटनाएं घटती हैं। जिससे सबक लेकर आर.पी.एफ और पंजाब पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। बल्कि घटनाओं के वेरवे दर्ज करके खानापूर्ति कर दी जाती है। इस दौरान पुलिस चौंकी भुलाना के इंचार्ज ए.एस.आई. हरजीत सिंह ने पुलिस पार्टी को साथ लेकर उक्त घटना का जायजा लिया और आरोपियों को जल्द सलाखों के पीछे बंद करने का भरोसा दिलाया।