हवालाती ने फंदा लगा की आत्महत्या

तरनतारन, 20 मई (हरिंदर सिंह): ज़िला तरनतारन अधीन पड़ती सब जेल पट्टी में गत एक महीने से बंद हवालाती ने जेल में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है, जिसका शव जेल प्रशासन ने ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट की निगरानी में जेल में निकाल कर सरकारी अस्पताल पट्टी में पोस्टमार्टम लिए पहुंचा दिया है लेकिन मृतक पारिवारिक सदस्यों व किसान संघर्ष कमेटी के सदस्यों द्वारा जेल अंदर की गई आत्महत्या पर संदेह प्रगट किया गया है और मृतक के शव का पोस्टमार्टम लिए शव को अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में भेज दिया है। सरकारी अस्पताल में मौजूद मृतक गुरजंट सिंह वासी कैरों के पिता करतार सिंह, माता हंसो ने बताया कि गुरजंट की शादी मनदीप कौर के साथ हुई थी और शादी के डेढ़ महीने बाद ही गुरजंट सिंह जो कि ट्रक ड्राईवर था वह ड्राईवरी करने लिए चला गया तो पीछे से उसकी पत्नी ने फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली और सुसराल परिवार ने आत्महत्या का आरोप गुरजंट सिंह लगा दिया जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर गुरजंट सिंह को जेल भेज दिया और जेल जाने के एक महीने के बाद ही गुरजंट सिंह ने सुसराल परिवार की धमकियां से डरते हुए ही आत्म हत्या कर ली है। पारिवारिक सदस्यों ने यहां आत्म हत्या को संदेही बताया वही जेल प्रशासन की सुरक्षा पर भी सवाल करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम अमृतसर से करवाने लिए मांग की और पुलिस द्वारा दर्ज झूठे केस की जांच करने लिए उच्चाधिकारियों से मांग की। इस संबंधी थाना सिटी के प्रभारी राजेश कक्कड़ से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इस केस की जांच जुडीशयल मैजिस्ट्रेट फसल क्लास मैडम शिव ज्योति कर रहे और जांच के बाद अगली कारवाई होगी।