पैट्रोल व डीज़ल के दाम रिकार्ड ऊंचाई पर

नई दिल्ली, 20 मई (भाषा, उपमा डागा पारथ): पैट्रोल के दाम रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। वहीं डीज़ल भी अब तक के उच्चतम स्तर है। सार्वजनिक पैट्रोलियम कंपनियों द्वारा दरें बढ़ाए जाने से पेट्रोल व डीज़ल के दाम में यह वृद्धि हुई है। उल्लेखनीय है इन कंपनियों ने अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेलों की कीमतों में चार हफ्ते से जारी तेज़ी का बोझ ग्राहकों पर डालने का फैसला किया है। सार्वजनिक तेल कंपनियों द्वारा अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल के दाम आज 33 पैसे प्रति लीटर व डीजल के दाम 26 पैसे प्रति लीटर बढ़े। दिल्ली में दाम सभी महानगरों तथा अधिकतर राज्य राजधानियों की तुलना में सबसे कम हैं। आज की वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। बीते सप्ताह के दौरान कुल मिलाकर पेट्रोल के दाम 1.61 रुपये प्रति लीटर तथा डीज़ल के दाम में 1.64 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। देश में पेट्रोल मुंबई में सबसे महंगा है जहां इसके दाम 84.07 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह पेट्रोल के दाम भोपाल में 81.83 रुपये प्रति लीटर, पटना में 81.73 रुपये, हैदराबाद में 80.76 रुपये व श्रीनगर में 80.35 रुपए, कोलकाता में 78.91 रुपए व चेन्नई में 79.13 रुपये प्रति लीटर है। सबसे सस्ता पैट्रोल पणजी में 70.26 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीज़ल सबसे महंगा हैदराबाद में 73.45 रुपए प्रति लीटर है।