तारा और गोल्डी को किया अदालत में पेश, अगली सुनवाई 5 जुलाई को

पटियाला, 24 मई (आतिश गुप्ता): राष्ट्रीय सिख संगत के पूर्व प्रधान रुलदा सिंह की हत्या मामले की सुनवाई अतिरिक्त सैशन जज डी.पी. सिंगला की अदालत में हुई। जहां पर जगतार सिंह तारा व रमनदीप सिंह गोल्डी को पुलिस की तरफ से सख्त सुरक्षा प्रबंधों में पेश किया गया है। इस मौके तारा की तरफ से मानयोग अदालत को अपने केस की सुनवाई खुद करने के बारे में कहा गया जबकि सीनियर वकील बरजिंदर सिंह सोढी को सहायक के तौर पर रखने के लिए कहा गया है। मानयोग अदालत की तरफ से मामले की अगली सुनवाई 5 जुलाई पर डाल दी गई है। आज की सुनवाई दौरान जसप्रीत सिंह, सुरजीत कौर व कृष्ण कुमार के ब्यान दर्ज किए जाने थे पर जसप्रीत सिंह व कृष्ण कुमार के अदालत में न पेश होने के कारण भी मानयोग अदालत की तरफ से मामले की सुनवाई आगे डाल दी गई व इन तीनों को 5 जुलाई को अदालत में पेश होने के आदेश दिए गए है। बतानेयोग है कि वर्ष 2009 में कुछ व्यक्तियों की तरफ से रुलदा सिंह की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कार्रवाई करते हए पुलिस स्टेशन त्रिपडी पटियाला की पुलिस की तरफ से मामला दर्ज करके कारवाई शुरु कर दी गई थी।