सिद्धार्थ व अवनीत ‘अलादीन’ में

सब चैनल हास्य का पर्याय है और इसके अनूठे कंटेंट हमेशा ही इसे धार देते हैं। अब यह चैनल अलादीन के ‘अरेबिनयन नाइट्स’ की क्लासिक कहानी लेकर आ रहा है। जादू की हल्की फुहारों के साथ यह शो ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ हल्की-फुलकी कॉमेडी, रोमांच, रोमांस और ड्रामे से भरपूर होगा। इस शो को प्रोड्यूस किया है निसार परवेज़ और पेनिन्सुला के अलिंद श्रीवास्तव ने।  अलादीन की भूमिका निभाने के लिये सिद्धार्थ निगम का नाम तय हो चुका है। वह अपने परिवार और प्यार के लिये एक साहसिक और रोमांच से भरे सफर पर निकलने वाले हैं। एक प्यारे बदमाश, बेकार रोमांटिक कवि और एक ईमानदार चोर, कुछ ऐसे नाम हैं जिससे उनका परिवार दिया जा सकता है। अपने इस निर्णायक सफर में अलादीन को कई मुश्किल स्थितियों से लड़ते हुए और कई सारे किरदारों से मिलते हुए दिखाया जायेगा। उन्हीं मुलाकातों में से एक उसकी टक्कर होगी, खूबसूरत राजकुमारी यास्मीन से। इस किरदार को निभाया है अवनीत कौर ने। अपने कारनामों के कारण वह उस जाने-माने चिराग तक पहुंच जाता है, यह एक जादुई चिराग है, जिसमें एक रहस्यमयी जिन्न रहता है। जिन्न की यह भूमिका राहुल टंडन निभा रहे हैं। इस शो में प्रमुख भूमिकाएं निभाने के लिये जिन कलाकारों को लिया गया है, उनमें हैं अलादीन की अम्मी, अनिता कुलकर्णी, उसके चाचा बदरूल इस्लाम, गुलफाम खान उसकी चाची, सुल्ताना के रूप में प्रीत कौर, सुल्तान के रूप में मुनि झा, जफर के रूप में चंदन आनंद, दुष्ट वज़ीर और ज़ैद खान, ओमर के रूप में ।