पंजाब के वित्त विभाग द्वारा 19 करोड़ से अधिक के गबन का खुलासा


चंडीगढ़, 12 जून (भाषा): पंजाब के वित्त विभाग ने राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों में 19.29 करोड़ रुपए के सार्वजनिक धन के गबन का खुलासा किया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज बताया कि वित्त वर्ष 2017-18 के स्थानीय कोष, सरकारी और अर्ध-सरकारी संगठनों के ऑडिट के दौरान वित्तीय अनियमितता का पता चला।  उन्होंने कहा  कि इस तरह के गलत कार्यों में लिप्त पाये जाने वाले अधिकारी/पदाधिकारी से गंभीरता से निपटा जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि वित्त विभाग की स्थानीय ऑडिट शाखा ने इस गबन का पता लगाया।