ईद-उल-फितर की नमाज़ के लिए ईदगाहों व विभिन्न मस्जिदों की समय सारिणी जारी

मालेरकोटला, 15 जून (शमशाद सोनी, जमील जोडा): आज रमज़ान के पवित्र महीनो का आख़िरी रोज़ा होने पर कल ईद-उल-फितर को ले कर अलग-अलग ईदगाहों और मस्जिदों की प्रबंधक समितियाँ की तरफ से ईद-उल-फितर की नमाज़ का टाईम टेबल जारी किया गया है, जिस के अनुसार स्थानीय बड़ी ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज़ प्रात:काल 9:00 बजे अदा की जायेगी, इमामत के फरायज़ हज़रत हज़रत मौलाना मुफ्ती इरतका-उल-हसन कांधलवी (मुफ्ती-ए-आज़म, पंजाब) अदा करवाएगे। छोटी ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज़ प्रात:काल 8:30 बजे मुफ्ती ग्यासूदीन, ईदगाह किला रहमत गढ़ में प्रात:काल 8:30 बजे कारी मुनव्वर आलम और स्थानीय लुधियाना रोड पर स्थित ईदगाह सलफिया में ईद-उल-फितर की नमाज़ 7:30 बजे मौलाना खबैब साहिब अदा करवाएंगे। इसी तरह पंजाब की प्रसिद्ध तबलीग़ी केंद्र मदनी मस्जिद में 8:15 बजे कारी मोहम्मद तलहा, पंजाब की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में ईद-उल-फितर की नमाज़ प्रात:काल 8:00 बजे मौलाना अब्दुल सत्तार साहिब, मोहम्मदी मस्जिद बस स्टैंड में प्रात:काल 9:00 बजे मुफ्ती मोहम्मद नजीर कासमी, शाही मस्जिद कलशा वाली में 7: 30 बजे मुफ्ती मोहम्मद ताहर कासमी, बड़ी मस्जिद जमालपुरा में 8:00 बजे मुफ्ती मोहम्मद दिलशाद कासमी व सरहन्दी गेट वाली मस्जिद में 8:45 बजे हाफिज मोहम्मद गुलज़ार साहब अदा करवाएंगे।