कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ की मुलाकात

नई दिल्ली, 18 जून - पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ की गई विशेष मुलाकात के दौरान पंजाब से सम्बन्धित अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने 31000 करोड़ रुपए केंद्रीय अनाज भंडार के लिए ख़रीदे अनाज के मामले में पैदा हुए विवाद को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री से निजी तौर पर दख़ल की मांग  की। उल्लेखनीय है कि पंजाब की खरीद एजेंसियों की तरफ से अकाली-भाजपा सरकार के समय केंद्रीय अनाज भंडार के लिए ख़रीदे गए गेहूं, धान के मामले में 31000 करोड़ का घपला होने के दोष लगे हैं परन्तु बाद में इसे कर्ज़े में बदल दिया गया था। इसके इलावा कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने प्रधानमंत्री से सरहदी क्षेत्रों के लिए विशेष पैकेज की भी मांग की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व और जलियांवाला बाग़ हत्याकांड की पहली शताब्दी को भी बढ़िया तरीके से मनाने के लिए केंद्र सरकार से वित्तीय सहायता की मांग की।