ईटीटी टैट पास बेरोज़गार अध्यापक मांगों को लेकर टंकी पर चढ़े

एस. ए. एस. नगर, 18 जून (के. एस. राणा) : रोज़गार लेने के लिए संघर्ष कर रहे पंजाब के ईटीटी टैट पास बेरोज़गार अध्यापकों द्वारा आज सुबह 4 बजे गुरूद्वारा सिंह शहीदां सोहाणा नज़दीक पड़ती पानी की टंकी पर चढ़ने के पश्चात पुलिस प्रशासन को हाथों-पैरों की पड़ गई। इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम आरपी सिंह, एसपी सिटी जगजीत सिंह सहित अमला फैला मौके पर पहुंच गया। अधिकारियों द्वारा टंकी पर चढ़े 5 बेरोज़गार अध्यापकों को समझा कर सुबह 8 बजे के करीब नीचे उतारने में कामयाबी हासिल की गई। ज़िक्रयोग्य है कि खस्ता हालत टंकी, जो कभी भी गिर सकती है और इसकी नीचे की सीढियां भी तोड़ी जा चुकी हैं, क्योंकि इससे पहले कई बार बेरोज़गार अध्यापक इस पर चढ़कर अपना रोष प्रदर्शन कर चुके हैं एवं आज भी उन्होंने अस्थायी सीढ़ी लगा कर टंकी पर चढ़ने में सफलता हासिल की। आज इन टंकी पर चढ़े अध्यापकों को नीचे उतारने के लिए फायर ब्रिगेड की सहायता लेनी पड़ी। इसके पश्चात पुलिस द्वारा थाना सोहाणा में 71 के करीब बेरोज़गार अध्यापकों, जिनमें 55 पुरुष और 16 महिला अध्यापक हैं, के खिलाफ धारा-188, 751, 263, 107, 283, 309 और 511 तहत मामला दर्ज किया गया। इस सबंधी ईटीटी टैट पास बेरोज़गार अध्यापक यूनियन पंजाब के अध्यक्ष दीपक कंबोज ने कहा कि अध्यापकों द्वारा अपने संघर्ष की आर-पार की लड़ाई लड़ते हुए यह कदम उठाया है, जोकि उनकी मांगों की पूर्ति तक जारी रहेगा, चाहे सरकार उनके खिलाफ कोई भी मामला दर्ज करे। टंकी पर चढ़े अध्यापकों में रवनीत कौर, परमजीत कौर, मनदीप कौर, बगीचा सिंह और अमनदीप सिंह शामिल हैं। इस सबंधी एसडी आरपी सिंह ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर जो बेरोज़गार अध्यापक पानी की टंकी पर चढ़े थे, उनको समझा कर नीचे उतारा गया है और पानी की टंकी को भी जल्द ही तुड़वा दिया जाएगा, क्योंकि यह कभी भी गिर सकती है। उधर, एसपी सिटी जगजीत सिंह ने बताया कि अध्यापकों को पानी की टंकी से सुरक्षित उतार लिया गया है, जबकि 71 अध्यापकों को गिरफ्तार कर ज़िले के अलग-अलग थानों में रखा गया है, जिनको आज 19 को अदालत मे पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पानी की टंकी पर चढ़ कर संघर्ष करना बहुत ही गलत ढंग है।