क्रोएशिया के खिलाफ उलट-फेर करने उतरेगा आइसलैंड

रोस्तोव ऑन दोन (रूस), 25 जून (भाषा) : पहले दोनों मैच में जीत से नाकआउट में जगह सुरक्षित करने वाला क्रोएशिया दूसरे चरण की कड़ी चुनौतियों से पहले अपना विजय अभियान जारी रखने जबकि अगर-मगर की डगर में फंसा आइसलैंड उलटफेर के इरादों के साथ विश्व कप ग्रुप डी के आखिरी लीग मैच में कल यहां एक दूसरे का सामना करेंगे। क्रोएशिया ने फीफा विश्व कप 2018 की शानदार शुरुआत की है। उसने पहले नाईजीरिया और बाद में अर्जेंटीना पर प्रभावशाली जीत से अंतिम 16 में जगह पक्की कर ली है। अब उसकी निगाह विश्व कप 1998 के अपने अभियान की पुनरावृत्ति करने पर टिकी है जब डेवोर सुकर के करिश्माई खेल से टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी। अगले दौर में क्रोएशिया को डेनमार्क या आस्ट्रेलिया से भिड़ना पड़ सकता है। यहां तक कि फ्रांस से भी उसका पाला पड़ सकता है लेकिन इसकी चिंता किये बिना वह कल यहां आइसलैंड को बाहर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। क्रोएशिया के कोच जाल्को डेलिच हालांकि इस मैच में अपने उन खिलाड़ियों को विश्राम देने पर विचार कर रहे हैं जिन पर पीला कार्ड मिलने पर निलंबन का खतरा मंडरा रहा है। डेलिच ने कहा, ‘मैं ग्रुप में शीर्ष पर रहना पसंद करूंगा लेकिन हमें अपने खिलाड़ियों के बारे में भी सोचना है जिन्हें पीले कार्ड मिले हैं। इसलिए मैं लाइन अप में बदलाव करूंगा। जिन खिलाड़ियों को पीले कार्ड मिले हैं मैं उनके साथ शुरुआत नहीं करूंगा क्योंकि इसमें जोखिम हैं।