घर के मामलों में आप कितना हावी रहती हैं ?

घर के तमाम निर्णय आप दोनो कैसे लेते हैं? क्या इसमें दोनों की बराबर की भागीदारी होती है? या कोई एक हावी करता है? आइये इस क्विज के जरिये जानते हैं-
1. आपको अपने लिए साड़ी खरीदनी है और आप अपने पति को साथ लेकर जाती हैं, आप जो साड़ी पसंद करती हैं वो उनका पसंद नहीं आतीं, ऐसे में आप-
क. जो साड़ी उन्होंने पसंद की है, उसी को खरीद लेती हैं।
ख. उनकी पसंद को सिरे से नकार कर अपनी पसंद को तबज्जो देती हैं।
ग. साड़ी खरीदने का इरादा छोड़कर दुकान से बाहर आ जाती हैं।
2. आपके पति के पास अपना कॉलेज के जमाने का ब्लेजर है जो उन्हें बहुत पसंद है, लेकिन जो पुराना हो गया है ऐसे में आप-
क. उसे किसी भिखारी को दे देती हैं ताकि वह उसे न पहनें।
ख. उनके जन्मदिन पर बिल्कुल वैसा ही एक नया कोट खरीदकर देती हैं।
ग. उन्हें यदि सचमुच पसंद है तो पहनने देती हैं।
3. आपके पार्टनर को कुत्तों से बहुत प्यार है और वह घर में एक कुत्ता पालना चाहते हैं लेकिन आपको कुत्ता पालना पसंद नहीं है ऐसे में आप-
क. उन्हें इसकी इजाजत इसी शर्त पर देती हैं कि वह ही उसकी तमाम ज़िम्मेदारी उठायेंगे। 
ख. उनसे कुत्ता पालने की बात भूल जाने के लिए कहती हैं।
ग. सहमति दे देती हैं और साथ मिलकर उसकी देखभाल करती हैं।
4. आपके जन्मदिन पर आपके साथी ने आपको बिना बताए घूमने जाने की प्रोग्राम की एडवांस बुकिंग करवा दी है ऐसे में आप-
क. उनके साथ जाने के लिए तैयार हो जाती हैं और खूब एंज्वॉय करती हैं।
ख. जाने के लिए सहमत तो हो जाती हैं लेकिन अपने पार्टनर को आगाह कर देती हैं कि अगली बार वह आपसे पूछकर ही प्रोग्राम बनाये।
ग. यात्रा को स्थगित करने के लिए उन पर दबाव डालती हैं।
5. आपके पार्टनर का वजन काफी बढ़ गया है ऐसे में आप-
क. इस ओर कोई ध्यान नहीं देतीं, इसे उनका निजी मामला मानती हैं।
ख. हमें अपने भोजन में बदलाव करना चाहिए, सुझाव देती हैं।
ग. तुरंत उन्हें कम कैलोरीयुक्त खाना देना शुरू कर देती हैं।
निष्कर्ष
क- 25 से 30 यदि आपके अंकों का स्कोर इतना है और अगर आप दोनो इसी तरह से खुश रहते हैं तो ठीक है लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आपके साथी को आपका यह डोमिनेटिंग रवैय्या पसंद हो। आपको अपने नजरिये में कुछ हद तक सुधार करना चाहिए ताकि आपकी गृहस्थी की गाड़ी सही तरह से चले।
ख- 15 से 27 आपके अंकों का स्कोर बताता है कि आप एक दूसरे का सम्मान करते हैं और कोई भी निर्णय लेने से पहले एक दूसरे से सलाह करना जरूरी समझते हैं। आपका रिश्ता काफी हद तक संतुलित रिश्ता है।
ग- 0 से 14- आपके अंकों का स्कोर बताता है कि आप अपने साथी को अपने विषय में निर्णय लेने देते हैं ताकि दोनों के बीच एडजेस्टमेंट बनी रहे। लेकिन क्या आप खुशी-खुशी ऐसा करते हैं। अपने पार्टनर को बुरा न लगे इसके कारण खुद को असंतुष्ट करना सही नहीं है। अपने विषय में निर्णय की डोर को अपने हाथों में लेने की कोशिश न करें। अपने भी विचार रखें और अपने साथी से इनके बारे में दोबारा विचार करने के लिए कहें।

-इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर 
प्रस्तुति : पिंकी अरोड़ा