कैप्टन ने जोधपुर जेल में नज़रबंद रहे 40 सिखों को बांटी मुआवज़ा राशि

चंडीगढ़, 28 जून (वार्ता) : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज जोधपुर के 40 नज़रबंदियों को मुआवज़ा राशि देते हुए कहा कि 325 अन्य नजरबंदियों को भी मुआवज़ा दिलाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने राज्य की ओर से अपने हिस्से की राशि का चैक उन्हें प्रदान करते हुए भरोसा दिलाया कि सरकार 325 अन्य नज़रबंदियों को भी मुआवजा देगी और केंद्र सरकार से आग्रह करेगी कि वो भी इन्हें अपने हिस्से का मुआवज़ा दे। अमृतसर अदालत ने 40 नज़रबंदियों को तकरीबन 4.5 करोड़ रुपए के मुआवजा देने का फैसला सुनाया था जिसमें से राज्य के 50 प्रतिशत हिस्से के चैक नज़रबंदियों को दिए। राज्य सरकार की ओर से दिए गए चैक की कुल राशि 2,16,44,900 बनती है। ज्ञातव्य है कि 1984 में ब्लू स्टार ऑपरेशन के दौरान कुल 365 लोगों को गिरफ्तार करके जोधपुर की जेल में नजरबंद कर दिया था। इनको 1986 में रिहा किया गया था। उस समय से तकरीबन 100 की मौत हो गई है। इनमें से 40 व्यक्ति अदालत चले गए थे और सात की इस दौरान मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो अदालत नहीं गए वे भी मुआवज़े के हकदार हैं और उनकी सरकार उन्हें बराबर का भुगतान करेगी। उन्होंने उम्मीद प्रकट की कि शेष 325 को मुआवज़ा देने के लिए केंद्र सरकार भी अपना हिस्सा देने के लिए सहमत हो जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उनके बच्चों को नौकरी देने की मांग पर गौर करेगी।