चीफ जस्टिस श्री कृष्णा मुरारी सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब हुए नतमस्तक


अमृतसर, 30 जून (राजेश कुमार): पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस श्री कृष्णा मुरारी शनिवार को प्रात:काल सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। श्री कृष्णा मुरारी अपनी पत्नी श्रीमती रूपम श्रीवास्तव सहित मानवता व अध्यात्मिकता के केंद्र सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब श्री दरबार साहिब में सुबह 3.30 बजे पहुंचे और उन्होंने पालकी साहिब की सेवा की। इस दौरान उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश मौके लम्बा समय सच्चखंड में हाजिरी भरी व उन्होंने कड़ाह प्रसाद की देग भी करवाई। परिक्रमा करते हुए उन्हें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सचिव डा. रूप सिंह व सूचना अधिकारी स. जसविंदर सिंह जस्सी ने सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब सहित अन्य पावन स्थलों के इतिहास संबंधी अवगत करवाया। इस दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री दरबार साहिब के सूचना केंद्र में श्री कृष्णा मुरारी व उनकी पत्नी को शिरोमणि कमेटी के महासचिव स. गुरबचन सिंह करमूंवाला, अंतरिंग कमेटी सदस्य स. भगवंत सिंह सियालका व मुख्य सचिव डा. रूप सिंह ने संयुक्त तौर पर सिरोपा, सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब का सुनहरी मॉडल व धार्मिक पुस्तकों का सैट देकर सम्मानित किया। इस मौके एडवोकेट जनरल श्री अतुल नंदा, रजिस्ट्रार जनरल श्री अरुण कुमार त्यागी, श्री राजिंदर अग्रवाल प्रिंसीपल सचिव, श्री वरिंदर कालड़ा प्रिंसीपल सचिव, स. जगजीत सिंह वालिया एस.पी. इत्यादि मौजूद थे।