रंगदारी का मामला- दाऊद, कासकर व इब्राहिम के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल


मुंबई, 30 जून (वार्ता) : मुंबई से सटे ठाणे शहर की पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके भाई इकबाल कासकर और अनीस इब्राहिम के खिलाफ गोराई स्थित 38 एकड़ जमीन से संबंधित रंगदारी के एक मामले में नया आरोप पत्र दाखिल किया है। पिछले साल मुंबई के एक भवन निर्माता (बिल्डर) ने इनके खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज कराया था। ठाणे जबरन वसूली निषेध प्रकोष्ठ (एईसी) के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को इनके खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। कासकर के खिलाफ यह तीसरा आरोप पत्र है। पिछले साल अक्तूबर महीने में पुलिस ने बिल्डर की शिकायत पर इकबाल कासकर और दाऊद गिरोह के सदस्यों के खिलाफ रंगदारी से संबंधित मामले दर्ज किए थे। बिल्डर ने अपनी शिकायत में कहा था कि वर्ष 2015 में जमीन सौदे के बाद जमीन के मालिक ने अतिरिक्त रुपयों की मांग की थी। इस मामले के डेढ़ से दो वर्ष के बाद कासकर बीच में आया और जबरन वसूली का नाटक शुरू किया। कासकर ने बिल्डर को चेतावनी देते हुए कहा कि जमीन के मालिक को अग्रिम राशि के रूप में दिये दो करोड़ रुपये को भूल जाओ और अपनी जान की सुरक्षा के लिए एक करोड़ रुपये और दो। कासकर ने दाऊद का नाम लेकर उसे धमकाया था। इकबाल कासकर और उसके दो सहयोगियों को पिछले साल सितम्बर में ठाणे पुलिस द्वारा एक अलग रंगदारी के मामले में गिरफ्तार किया गया था।