सेंसेक्स 234 अंक और निफ्टी 58 अंक चढ़ा

मुंबई, 8 जुलाई (वार्ता): वैश्विक स्तर पर उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू स्तर पर जून में दिसंबर 2017 के बाद पहली बार विनिर्माण गतिविधियों में तेजी दर्ज किये जाने के साथ ही सरकार के प्रमुख कृषि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करने के निर्णय से रोजमर्रा की उपभोक्ता वस्तुओं, वाहन और अन्य उपभोक्ता उत्पादों की मांग बढ़ने की उम्मीद में हुयी लिवाली के बल पर बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार बढ़त बनाने में सफल रहे। अगले सप्ताह भी बाजार में तेजी रहने की संभावना जतायी गयी है क्योंकि न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढोतरी का असर अब बाजार पर दिखने लगा है जिससे उपभोक्ता उत्पाद क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली की उम्मीद की जा रही है। हालांकि वैश्विक स्तर पर अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ युद्ध का दबाव बाजार पर दिखने की आशंका जतायी गयी है। इस बीच कच्चे तेल की कीमतों में एकबार फिर से तेजी आने का असर भी बाजार हो सकता है। अगले सप्ताह गुरूवार को खुदरा महंगाई के आंकड़े आने वाले और इसका भी असर बाजार पर दिख सकता है।  समीक्षाधीन अवधि में बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 234.38 अंक अर्थात 0.66 फीसदी बढ़कर 35657.86 अंक पर रहा। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 58.35 अंक अर्थात 0.54 अंक चढ़कर 10772.65 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों और छोटी कंपनियों में जहां लिवाली देखी गयी वहीं मझौली कंपनियों में बिकवाली का दबाव दिखा जिससे बीएसई का मिडकैप 59.28 अंक अर्थात 0.38 अंक गिरकर 15391.62 अंक पर रहा। इस दौरान स्मॉलकैप 27.79 अंक अर्थात 0.17 फीसदी चढ़कर 16059.94 अंक पर रहा। 
सप्ताह की शुरूआत में सोमवार को सेंसेक्स 159.07 अंक गिरकर 35264.41 अंक पर और निफ्टी 57 अंक उतरकर 10657.30 अंक पर रहा। हालांकि मंगलवार को शेयर बाजार में कुछ तेजी रही जिससे सेंसेक्स 114.19 अंक चढ़कर 35378.60 अंक पर और निफ्टी 42.60 अंक उठकर 10699.90 अंक पर रहा।  बुधवार को सरकार के कृषि उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढोतरी करने का असर बाजार पर दिखा जिससे सेंसेक्स 266.80 अंक उछलकर 35645.40 अंक पर और निफ्टी 70 अंक चढ़कर 10769.90 अंक पर रहा। हालांकि इसके अगले दिन बाजार में बिकवाली दिखी जिससे सेंसेक्स 70.85 अंक उतरकर 35574.55 अंक पर और निफ्टी 20.15 अंक उतरकर 10749.75 अंक पर रहा।