क्रोएशिया खुद को साबित करने के लिए उत्सुक : मांजुकिक

मास्को, 10 जुलाई (एजैंसी) : क्रोएशिया के फारवर्ड मारियो मांजुकिक ने कहा है कि वह उनके टीम साथी इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को होने वाले फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में थकान को अपने रास्ते में नहीं आने देंगे। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, क्रोएशिया ने अंतिम-16 में डेनमार्क के खिलाफ और मेजबान रूस के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में चार घंटे से अधिक का मैच खेला था। मांजुकिक ने मैच की पूर्वसंध्या पर मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘राष्ट्रीय टीम के साथ कुछ करना खास है। हम कई वर्षों से इसका इंतजार कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अब हम इस उपलब्धि को हासिल करने के करीब हैं। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम मैदान पर पसीने की हर बूंद छोड़ेंगे।’ जुवेंतस क्लब के लिए खेलने वाले मांजुकिक ने इस बात को खारिज कर दिया कि क्रोएशिया को इंग्लैंड के खिलाफ जीत का दावेदार के रूप में देखा जाना चाहिए। मांजुकिक ने कहा, ‘मैं इस बात से सहमत हूं कि क्रोएशिया के पास कई अनुभवी खिलाड़ी है। इससे हमें मदद मिलेगी। लेकिन दोनों टीमों के पास 50-50 मौका है।’ क्रोएशिया 1998 में फ्रांस में हुए विश्व कप में आखिरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा था। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अंतिम-16 में डेनमार्क के मैच में हमारे ऊपर बहुत दबाव था। लेकिन इस समय जो कुछ भी हो रहा है हम उसका आनंद ले रहे हैं।’