स्कूल पाठ्यक्रम में गदर पार्टी के कार्यों को शामिल करेगा अमरीका

एस्टोरिया (अमेरिका), 16 जुलाई (भाषा) : अमेरिका के ओरेगन राज्य के स्कूलों के विद्यार्थियों को जल्द ही भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान देने वाली गदर पार्टी के बारे में पढ़ने को मिलेगा। क्रांतिकारी समूह गदर पार्टी की स्थापना के 105 साल पूरे होने के मौके पर ओरेगन के शीर्ष अधिकारियों ने यह घोषणा की। ऐतिहासिक शहर एस्टोरिया में कुछ भारतीय - अमेरिकी परिवार हैं लेकिन आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक 1910 में 74 हिंदू पुरुष यहां आए थे जिनमें से ज्यादातर पंजाब के सिख थे। लकड़ी काटने वाली स्थानीय कंपनी में श्रमिक के रूप में काम करने वाले इन भारतीयों के वंशज कल गदर पार्टी के पहले स्थापना सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये एकत्रित हुए थे। ओरेगान के एटॉर्नी जनरल एलेन एफ रोजनब्लम ने कहा कि यह ऐतिहासिक घटना राज्य के स्कूलों के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेगी।