अविश्वास प्रस्ताव बहुमत और नैतिकता के बीच धर्मयुद्ध - टीडीपी

नई दिल्ली, 20 जुलाई - 2019 लोकसभा चुनाव से पहले आज मोदी सरकार के खिलाफ़ पहले अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा चल रही है। इस चर्चा की शुरुआत टीडीपी सांसद जयदेव गाला ने की। इस चर्चा के दौरान टीडीपी सांसद ने सत्‍तारूढ़ बीजेपी के साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने आंध्र प्रदेश को अपाहिज बना दिया। बीजेपी ने आंध्र प्रदेश को बांटने के उस बिल का समर्थन किया, जो अवैज्ञानिक तरीके से तैयार किया गया था। उन्‍होंने कहा कि मोदी-शाह के राज में आंध्र प्रदेश की कहानी सिर्फ खोखले वादों की कहानी है और  यह अविश्वास प्रस्ताव मैजॉरिटी और मोरैलिटी (बहुमत तथा नैतिकता) के बीच लड़ाई है।