734 खिलाड़ियों की योग्यता सुनिश्चित करना चाहते हैं बत्रा

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (वार्ता) भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत स्कॉलरशिप के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा चुने गए 734 युवा खिलाड़ियों की योग्यता सुनिश्चित करना चाहते हैं। बत्रा ने इस सन्दर्भ में अपने सभी सदस्य खेल संघों को पत्र लिखा है और चुने गए 734 खिलाड़ियों की सूची भी सलंग्न की है। बत्रा ने पत्र में कहा, ॑खेलो इंडिया एक अभिनव पहल है और ग्रास रुट स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से अच्छा प्रयास है। ऐसे में हमारी आईओए और राष्ट्रीय खेल महासंघों में यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम यह सुनिश्चित करें कि यह प्रयास सही दिशा में जा रहा है और भविष्य में इसके सही परिणाम आएंगे।  आईओए के अध्यक्ष ने कहा, ॑सरकार के साथ भविष्य में बातचीत करने के लिए पूरी तरह सुनिश्चित होने के उद्देश्य से मैं चाहता हूं कि 734 एथलीट सिर्फ योग्यता के आधार पर चुने गए हैं और इनमें रिश्तेदारों, दोस्तों या अन्य जरियों से किसी को बैक डोर प्रवेश नहीं दिलाया गया है। आप सभी संघों को यह देखना होगा कि आपके खेलों के लिए चुने गए एथलीटों का चयन योग्यता के आधार पर हुआ है और इनमें भविष्य के लिए संभावनाएं हैं। फेडरेशन यह भी देखें कि इन खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया में उनसे विचार- विमर्श किया गया था या नहीं।॑ बत्रा ने साथ ही हॉकी इंडिया की एलेना नार्मन को भी पत्र लिखकर पूछा है कि इस सूची में जो हॉकी खिलाड़ी हैं, वे उनके सिस्टम का हिस्सा हैं या नहीं। खेलों इंडिया की सूची में सबसे ज्यादा 100 खिलाड़ी हॉकी से ही हैं। सरकार ने खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया के तहत हाल में 18 खेलों से 734 खिलाड़ियों का चयन किया गया था जिन्हें स्कॉलरशिप दी जायेगी। खेलो इंडिया प्रतिभा विकास कार्यक्रम के तहत 734 खिलाड़यिं का शॉर्टलिस्ट किया गया जिनमें 385 लड़के और 349 लड़कियां शामिल हैं। इन 734 खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा हॉकी से 100 खिलाड़ी हैं जबकि निशानेबाजी से 85 और कुश्ती से 65 खिलाड़ी हैं। मुक्केबाजी से 66, तीरंदाजी से 59, टेबल टेनिस से 57, बास्केटबॉल से 40, एथलेटिक्स से 34, तैराकी से 39, वॉलीबॉल से 35, भारोत्तोलन से 27, तलवारबाजी से 24, फुटबॉल से 21, जूडो से 22, बैडमिंटन से 16, जिम्नास्टिक्स से 15, कबड्डी से 16 और रोइंग से 13 खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप के लिए चुना गया है। इन खिलाड़ियों की घोषणा करने से पहले मंत्रालय ने हॉकी और कुश्ती सहित कुछ खेलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के नाम चुनकर उन्हें भारतीय ओलम्पिक संघ को भेजकर आग्रह किया था कि इन्हें प्रशिक्षण कैम्पों के लिए विचार किया जाए लेकिन बत्रा ने यह कहते हुए मंत्रालय का आग्रह ठुकरा दिया था कि यदि इन्हें खेलो इंडिया के तहत चुना गया है तो इन पर विचार नहीं किया जाएगा। बत्रा का कहना था कि ऐसे नामों का फेडरेशनों की तरफ से आना जरूरी है।