दिलप्रीत की डाली गिरफ्तारी, 6 तक रिमांड

एस.ए.एस.नगर, 30 जुलाई (जसबीर सिंह जस्सी):पंजाबी गायक व फिल्मी कलाकार गिप्पी ग्रेवाल को फिरौती के लिए धमकी देने के मामले में थाना फेज़-8 की पुलिस ने दिलप्रीत बाबे की गिरफ्तारी डालते हुए उसको एम्बुलैंस में अदालती कंप्लैक्स में लाया गया, जहां जूडीशियल मैजिस्ट्रेट फस्ट कलास हरप्रीत सिंह खुद एम्बुलैंस में पास आए व दिलप्रीत बाबे की मैडीकल जांच रिपोर्ट देखने के बाद उसको 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। जबकि गायक परमीश वर्मा पर गोली चलाने के मामले में अदालत द्वारा दिलप्रीत बाबे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दिलप्रीत बाबा अने वाले 7 दिनों दौरान फिर से सिविल अस्पताल की पहली मंज़िल पर पुलिस सुरक्षा के घेरे में रहेगा। इस सबंधी डीएसपी सिटी-2 रमनदीप सिंह ने बताया कि रिमांड दौरान दिलप्रीत से इस मामले सबंधी पूछताछ की जाएगी। उधर सिविल अस्पताल प्रबंधकों का कहना है कि दिलप्रीत बाबे की टांग में पस पड़ गई है व उसको दो बार पीजीआई रैफर किया जा चुका है व पीजीआई द्वारा दिलप्रीत को टांग की जांच के लिए 3 अगस्त का समय दिया गया है।  गिप्पी ग्रेवाल की शिकायत पर दिलप्रीत विरुद्ध दर्ज हुआ था मामला : थाना फेज़-8 की पुलिस ने गायक गिप्पी गरेवाल से 25 लाख रुपए की फिरौती मांगने की शिकायत के बाद दिलप्रीत बाबे विरुद्ध फिरौती के लिए धमकी देने का मामला दर्ज यिका गया था व साथ ही ज़िला पुलिस प्रभारी द्वारा गिप्पी गरेवाल को सुरक्षा भी दी गई थी। दिलप्रीत बाबे ने फिरौती के लिए दी धमकी से किया था इनकार अ़खबारों में गिप्पी गरेवाल को धमकी देने सबंधी प्रकाशित खबरों के बाद दिलप्रीत बाबे ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर गिप्पी गरेवाल को दी धमकी से इनकार करते हुए कहा था कि उसकी गिप्पी गरेवाल से कभी बात ही नहीं हुई, उसने गिप्पी ग्रेवाल के मैनेजर को फोन करके कहा था कि गिप्पी गरेवाल अपने गीतों में हथियार न दिखाए। उधर पुलिस सूत्रों अनुसार गिप्पी गरेवाल को धमकी देने वाला फोन रिंदे द्वारा किया गया लगता है व इस मामले में गौरव उर्फ लक्की की शमूलियत सामने आ रही थी, जिस सबंधी पुलिस जांच कर रही है।