नए रेनो क्विड-2018 फीचर लोडेड रेंज के लांच की घोषणा

नई दिल्ली, 1 अगस्त (एजेंसी): भारत में कारों के सर्व प्रमुख यूरोपीय ब्रांड, रेनो ने आज नए क्विड 2018 फीचर लोडेड रेंज के लॉन्च की घोषणा की, जो मैनुअल और ऑटोमैटेड ट्रांसमिशन, दोनों विकल्पों में उपलब्ध होगा। यह आकर्षक बिल्कुल नई एवं बेहद किफायती कार रेनो इंडिया के लिए व्यवसाय के परिदृश्य को बदलने वाला एवं बिक्री की संख्या को बढ़ाने वाला साबित हुआ है, और अब तक इस श्रेणी की 2,50,000 से अधिक कारों की बिक्री हो चुकी है। इस सेगमेंट में पहली बार शामिल की गई सुविधाओं के साथ, 8 अलग-अलग स्वरूप में उपलब्ध नए रेनो क्विड-2018 फीचर लोडेड रेंज को बिना किसी अतिरिक्त कीमत पर लॉन्च किया गया है, जिससे इसका मूल्य प्रस्ताव और भी बेहतर हुआ है। लॉन्च के अवसर पर श्री सुमित साहनी, कंट्री सीईओ एवं प्रबंध निदेशक, रेनो इंडिया ऑपरेशंस, ने कहा, ‘2.5’ लाख से अधिक ग्राहकों के साथ, कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट में रेनो क्विड ने अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। हमने प्रोडक्ट को निरंतर बेहतर बनाने के प्रयासों के साथ क्विड की आधुनिकता को बरकरार रखा है, जो तेजी से बदलते और विकसित ग्राहकों के रुझान को दर्शाता है। इस गति को जारी रखते हुए क्विड 2018 फीचर लोडेड रेंज में डिजाइन एवं तकनीकी प्रगति को एक साथ जोड़ा गया है, तथा किफायती मूल्य निर्धारण के कारण यह प्रस्ताव और भी आकर्षक हो जाता है।