शेयर बाज़ार : सेंसेक्स में 391 अंकों की तेज़ी

मुंबई, 3 अगस्त (एजेंसी): देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 391.00 अंकों की तेजी के साथ 37,556.16 पर और निफ्टी 116.10 अंकों की तेजी के साथ 11,360.80 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 162 अंकों की तेजी के साथ 37,327.16 पर खुला और 391.00 अंकों या 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 37,556.16 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,582.27 के ऊपरी स्तर और 37,319.61 के निचले स्तर को छुआ।  सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। एक्सिस बैंक (5.17 फीसदी), वेदांता लिमिटेड (3.60 फीसदी), यस बैंक (2.96 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.93 फीसदी) और कोटक बैंक (2.33 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -टाटा मोटर्स (0.84 फीसदी), हीरो मोटो कॉर्प (0.71 फीसदी), एशियन पेंट्स (0.50 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.39 फीसदी) और विप्रो (0.32 फीसदी)। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 149.29 अंकों की तेजी के साथ 16,206.89 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 193.71 अंकों की तेजी के साथ 16,833.52 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 53.1 अंकों की तेजी के साथ 11,297.80 पर खुला और 116.10 अंकों या 1.03 फीसदी की तेजी के साथ 11,360.80 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,368.00 के ऊपरी और 11,294.55 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (1.64 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (1.52 फीसदी), धातु (1.50 फीसदी), वित्त (1.44 फीसदी) और स्वास्थ्य (1.13 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा।