कैप्टन 18 से विदेश दौरे पर, आंख का आप्रेशन आज

चंडीगढ़, 3 अगस्त (एन.एस. परवाना) : उच्च सरकारी सूत्रों के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह 18 अगस्त को लगभग एक सप्ताह के लिए विदेश दौरे पर जा रहे हैं। फिलहाल उनका सिंगापुर जाने का प्रोग्राम है जहां वे रहने वाले भारतीयों विशेषकर पंजाबियों को भारत में आकर निवेश लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। वर्णनीय है कि छोटे से देश में कई पंजाबी पुलिस तथा सिविल अधिकारी के तौर पर सेवा निभा रहे हैं। उनके साथ पंजाब सरकार के वित्त तथा उद्योग विभागों से जुड़े वरिष्ठ आई.एस. अधिकारियों की टीम भी जा रही है, जिनमें चीफ सैक्रेटरी करण ए. सिंह, मुख्यमंत्री के प्रिंसीपल सचिव तेजबीर सिंह, वित्त कमिश्नर राजस्व श्रीमती विन्नी महाजन, सचिव उद्योग अनिरुद्ध तिवारी तथा राकेश वर्मा आदि शामिल हैं। इस दौरान पता लगा है कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह का कल 4 अगस्त को यहां पीजीआई में आंख का आप्रेशन किया जा रहा है, जिसके लिए संभव है कि वे कुछ दिन के लिए पीजीआई में आराम करेंगे। वे कई दिनों से पीजीआई जाकर आंखों की जांच करवाते रहे हैं।