कुवैत में काम करने वाले भारतीयों की संख्या में कमी

नई दिल्ली, 5 अगस्त (वार्ता) : कुवैत में काम करने वाले भारतीयों की संख्या में 2015 से 2017 के बीच भारी गिरावट आई है और इसमें 31 हजार की कमी आई है लेकिन खाड़ी के दूसरे देशों में ऐसी कोई  गिरावट दर्ज नहीं की गई है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कुवैत में काम करने वाले भारतीयों की संख्या जहां वर्ष 2015 में 70,765 थी, वहीं 2017 में गिरकर यह 38,871 ही रह गई और इसमें 31 894 की कमी दर्ज की गई है। खाड़ी के दूसरे देशों में ऐसे भारतीयों की संख्या में 2015 के बाद कोई गिरावट नहीं आई है। सरकार ने ऐसे देशों के साथ श्रम-शक्ति को लेकर आपसी सहयोग पर समझौता किया है जहां बड़ी तादाद में भारतीय काम करने जाते हैं। इन देशों में खाड़ी सहयोग परिषद के सभी छह देश- बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सउदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं।  सूत्रों के अनुसार, सिंगापुर में सूचना प्रौद्योगिकी के पेशेवरों की दिक्कतों को लेकर भारत सरकार नियमित रूप से आर्थिक और वाणिज्यिक परेशानियों को देखती है और सभी मुद्दों पर सिंगापुर में अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में रहती है।