कोएप्का ने जीती पीजीए चैम्पियनशिप

सेंट लुइस, 13 अगस्त (एजैंसी) : अमेरिका के गोल्फ खिलाड़ी ब्रूक्स कोएप्का ने रविवार को टाइगर वुड्स को पीछे छोड़ते हुए अपना तीसरा पेशेवर गोल्फ संघ (पीजीए) चैम्पियनशिप खिताब जीता। उन्होंने वुड्स को दो शॉट पीछे छोड़ते हुए यह खिताब हासिल किया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, वर्ल्ड नंबर-4 कोएप्का का कुल स्कोर 16 अंडर 264 रहा। उन्होंने क्रमश: 69, 63, 66, 66 का स्कोर किया। वुड्स ने 70, 66, 66, 64 के स्कोर करते हुए कुल 14 अंडर 266 का स्कोर कर दूसरा स्थान हासिल किया। यह कोएप्का का इस साल दूसरा मेजर खिताब है। इससे पहले वह यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। वह एक ही साल में यह दोनों खिताब जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। कोएप्का के पास तीसरे राउंड में दो शॉट की बढ़त थी। उन्होंने चौथे दिन छह बर्डी और दो बोगी लगाईं। बीबीसी ने कोएप्का के हवाले से लिखा है, ‘‘हर शॉट अहम होता है। आपको धैर्य रखना होता है और मेजर टूर्नामेंट में मैं हमेशा ऐसा करने में सफल रहता हूं।’’ तीसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के एडम स्कॉट हैं जिन्होंने 13 अंडर 267 का स्कोर किया।  चोटों के कारण दो साल बाद पीजीए चैम्पियनशिप में वापसी करने वाले वुड्स अपने 15वें मेजर गोल्फ खिताब के काफी करीब आ गए थे। वुड्स ने कहा, ‘‘मैं पिछले दो मेजर टूर्नामेंट में खिताब की रेस में बना रहा।