रियलिटी शो में डेब्यू कर रही हैं भूमि त्रिवेदी

हाल ही में बच्चों के लिये घोषित हुए नये लाइव सिंगिंग रियलिटी शो ‘लव मी इंडिया’ का फॉर्मेट बहुत अनोखा है, जिसमें संगीत जगत के चार बेहद प्रतिभाशाली और स्थापित सिंगर्स कैप्टन के तौर पर होंगे। ये चारों अपने-अपने ज़ोन नॉर्थ, साउथ, ईस्ट और वेस्ट का प्रतिनिधित्व करेंगे। हरेक कैप्टन अपने ज़ोन के प्रतियोगियों वाली टीम का नेतृत्व करेंगे। ये कैप्टन नई प्रतिभाओं को सिखायेंगे और उन्हें सपोर्ट करेंगे, वहीं दर्शकों के पास वोटिंग के सबसे ज्यादा अधिकार हैं। पहले दिन से ही वे फैसला करेंगे कि इस मंच पर किसे परफॉर्म करना है। 
इस पूरे सफर में ईस्ट ज़ोन का नेतृत्व जानी-मानी गायिका भूमि त्रिवेदी करेंगी। उन्होंने बहुत ही कम उम्र से गाना शुरू किया था। उनके खाते में बॉलीवुड के कई हिट गाने और गुजराती गाने हैं। भूमि त्रिवेदी ने देशभर के संगीत प्रेमियों को अपने बॉलीवुड गानों से झूमने पर मजबूर किया है, वहीं गुजराती संगीत और फिल्म में उनके योगदान को नकारा नहीं जा सकता। राम चाहे लीला’ और ‘उड़ी उड़ी जाये’ गाने ने उन्हें गुजरात का सबसे अधिक चर्चित सिंगर बना दिया है। उन्हें कई श्रेणियों में पुरस्कार के लिये नॉमिनेट किया गया और राम-लीला’ में उनकी जबर्दस्त आवाज ने बॉलीवुड में लोगों को आकर्षित किया। बड़े पर्दे पर कई बार अपना जादू बिखरेने के बाद, यह सिंगर टेलीविजन पर अपना डेब्यू करने को तैयार हैं।  कैप्टन के रूप में पहली बार अपनी टीम का नेतृत्व कर रहीं भूमि ने कहा, ‘एक बड़ा ब्रेक पाने से पहले रियलिटी शोज के साथ मेरा 5 सालों का एक बेहद खूबसूरत एवं लंबा सफर रहा है। 8 साल बाद, रियलिटी शो के फॉर्मेट में मंच की दूसरी तरफ  कैप्टन के तौर पर, वापस लौटना, मेरे लिये गर्व की बात है। संगीत हमेशा से मेरा जुनून रहा है, मैं प्रतिभाशाली बच्चों की इस नई पौध को मेंटर करने और उनका मार्ग-दर्शन करने के लिये काफी उत्साहित हूं। कैप्टन की अपनी जिम्मेदारी में, मैं इन नये सिंगर्स को प्रेरित करने और उनकी खासियतों के बारे में जानने के लिये उत्सुक हूं। ताकि, मैं उन्हें इस प्रतिस्पर्धात्मक इंडस्ट्री के लिये तैयार कर सकूं। साथ ही मुझे उन बच्चों से सीखने का भी इंतजार है।’