बादाम कैलिफोर्निया बढ़कर टूटा

नई दिल्ली, 26 अगस्त (एजैंसी) अफगानिस्तान से 5-6 ट्रक नया अंजीर आकर गत सप्ताह स्थानीय मेवा बाजार में 18/30 हजार रुपए प्रति 40 किलो के भाव बिक गया। किशमिश रंगा बढ़िया नई 11000 रुपए बोली जा रही थी। जबकि एवरेज क्वालिटी के भाव 9700/9800 रुपए पर स्थिर रहे। माल न आने से देसी किशमिश 500 रुपए बढ़कर पीली 8500/9000 तथा ग्रीन माल के भाव 10500/13500 रुपए प्रति 40 किलो पर पहुंच गये। आयात महंगा होने से बादाम कैलिफोर्निया प्रारम्भ में 400 रुपए उछलकर 19700/19800 रुपए पर जा पहुंचा था, लेकिन बाद में नई फसल के बादाम की बुकिंग दर 2.35 से घटकर 2.10 डॉलर प्रति पौंड रह जाने की खबर से यह फिर 500 रुपए टूटकर 19200/10300 रुपए प्रति 40 किलो रह गया। इसकी गिरी उठाव न होने से 15/18 रुपए टूटकर 680/682 रुपए प्रति किलो बिक गयी। पाकिस्तान से 10-12 ट्रक नया छुहारा आकर लाल 3200/11000 रुपए तथा रंगकाट 4600/11000 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्व भाव पर बिक्री हुआ। इस बार छोटे दाने का छुहारा कम आ रहा है, जबकि मीडियम और बड़े दाने का अधिक आ रहा है, क्वालिटी इस बार अच्छी बताई गयी। ग्राहकी न होने से काजू, अखरोट व इसकी गिरी, गोला एवं गोला बुरादा के भाव फिलहाल पूर्वस्तर पर स्थिर रहे।