अकाली-भाजपा प्रतिनिधिमंडल द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन


चंडीगढ़, 18 सितम्बर (विक्रमजीत सिंह मान): अकाली-भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल सुखबीर सिंह बादल व श्वेत मलिक के नेतृत्व में पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर अपील की कि पद की शपथ भंग करने व गर्मदलों के साथ मिलकर देश को तोड़ने की साज़िश करने के लिए पंजाब सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए। ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश सरकार पर पंजाब का अमन व भाईचारक सांझ बिगाड़ने की साज़िश रचने का आरोप लगाकर इस मामले की सी.बी.आई. जांच करवाने की भी मांग की। इसके अलावा इस अवसर पर कल होने वाले चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से करवाने के लिए अर्द्धसैनिक बल तैनात करने व सभी पोलिंग बूथों की वीडियोग्राफी किए जाने की भी मांग उठाई। ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि कांग्रेस सरकार रैलियों पर प्रतिबंध लगाने के आपातकाल समय के दमनकारी हथकंडों के ज़रिये न केवल लोकतंत्र की आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रही है, बल्कि गर्मदलों के साथ मिलकर शिरोमणि अकाली दल व श्री अकाल तख्त साहिब व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जैसी सिख संस्थाओं को कमज़ोर करने का खतरनाक खेल खेल रही है। उन्होंने कहा कि बेशक हाईकोर्ट ने लोकतांत्रिक नैतिक मूल्यों की रक्षा करते हुए अकाली दल को उचित राहत दी थी, परंतु सरकार ने 16 सितम्बर को रैली वाले दिन फरीदकोट में पुलिस की सुरक्षा के नीचे गर्मदलों को कथित रोष प्रदर्शन करने की अनुमति दी और गर्मदलों ने अकाली दल के कार्यकर्त्ताओं व उनके वाहनों पर हमला किया तो पुलिस मूकदर्शक बनी रही। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से अपील की कि वह प्रदेश सरकार को उन स्वयंभू जत्थेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने व झूठा धार्मिक तनाव पैदा न करने का निर्देश दें। भाजपा अध्यक्ष श्वेत मलिक ने कहा कि पंजाब में गड़बड़ी करवाने की साज़िश को शुरुआत में ही दबा दिया जाए ताकि पंजाब पुन: काले दौरे की ओर न जा सके। प्रतिनिधिमंडल में अन्यों के अलावा सुखदेव सिंह ढींडसा, बलविंदर सिंह भूंदड़, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, जत्थेदार तोता सिंह, जत्थेदार सेवा सिंह सेखवां, डा. दलजीत सिंह चीमा, मदन मोहन मित्तल, राजिंदर भंडारी, सुरजीत कुमार जियाणी, सोम प्रकाश, प्रवीन बांसल, दयाल सोढी, नरोत्तम देव रत्ती, अरुण नारंग व केवल कुमार शामिल थे।