क्रिकेट के महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन

सर डोनाल्ड ब्रैडमैन को क्रिकेट का सार्वकालिक महान खिलाड़ी माना जाता है। वह ऑस्टेऊलिया के थे। उनका जन्म 27 अगस्त सन 1908 को हुआ था। टेस्ट बल्लेबाजी में उनका औसत 99.94 का है जो शायद ही दुनिया में कभी कोई दूसरा बल्लेबाज हासिल कर सके। किशोर उम्र में ब्रैडमैन शनिवार को दोपहर बाद काउंटी क्लब के लिए खेला करते थे और जबरदस्त स्कोर बनाते थे। उन्हें लोग बड़े-बड़े स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में ही जानते थे। शीघ्र ही उन्हें ऑस्टेऊलियन क्त्रिकेट टीम में रख लिया गया। उन्होंने 1930 के दशक में इंग्लैंड के अपने पहले दौरे में ही यह साबित कर दिया कि वह इतिहास के महान बल्लेबाज या इससे ज्यादा होंगे। अपने पहले दौरे में ही डॉन ब्रैडमैन अंतर्राष्ट्रीय शख्सियत बन चुके थे। उन्होंने इस टेस्ट श्रृंखला में 974 रन बनाए और उनका औसत रहा 139.14।  ब्रैडमैन का प्रथम श्रेणी मैचों में भी औसत 95.14 था। 1936 में ब्रैडमैन को ऑस्टेऊलिया का कप्तान बनाया गया। उन्होंने साबित कर दिया कि उनके जैसा खिलाड़ी कभी-कभी ही पैदा होता है। वह 1948 तक टीम के कप्तान रहे और इस दौरान उनकी टीम बहुत कम मैचों में हारी। महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बाद में भारत के सचिन तेंदुलकर को अपने जैसे खेलने वाला खिलाड़ी बताया जो तेंदुलकर के लिए बहुत बड़ा सम्मान है। ब्रैडमैन ने विश्व क्रिकेट में पहली बार 29 शतकों का रिकॉर्ड बनाया था जिसे सबसे पहले सुनील गावस्कर ने तोड़ा। उसके बाद कई दूसरे खिलाड़ियों ने भी 29 या इससे ज्यादा शतक बनाया।