कैप्टन आज अमृतसर में पांच पुलों व एक खेल अकादमी का करेंगे शुभारभ

अमृतसर, 14 अक्तूबर (गगनदीप शर्मा) : अमृतसर शहर में 160 करोड़ रूपए खर्च करके बनाए जाने जाने वाले पाँच नए पुलों और एक खेल अकैडमी के निर्माण कार्य का शुभारम्भ कल सुबह 11.30 बजे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह जहां विशेष तौर पर पहुँचने के बाद करेंगे। गुरुओं-पीरों व पीर-पैंगबरों की चरण छूं प्राप्त इस शहर को ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के मकसद से नगर सुधार ट्रस्ट द्वारा रेलवे के सहयोग से वल्ला फाटक, 22 नंबर फाटक, भंडारी पुल का विस्तार (सभी रेलवे ओवर ब्रिज) और एक जोड़ा फाटक अंडर ब्रिज बनाया जाना है। इसके अलावा फोर-एस चौंक मजीठा रोड ओवर ब्रिज राज्य सरकार का प्रोजेक्ट है। इतना ही नहीं नौजवानों को खेलों की तरफ प्रोत्साहित करने के मकसद से रंजीत एवेन्यू इ-ब्लॉक में खेल अकैडमी भी तैयार की जा रही है जिसमें सारी एथलैटिक्स खेलों के अलावा हॉकी व क्रिकेट के मैदान भी तैयार किए जाएंगे। कंपनी बाग में कल सोमवार सुबह होने जा रहे समारोह की सभी तैयारियां मुकम्मल कर लीं गई हैं। आज स्थानीय निकाय विभाग के डॉयरैक्टर श्री करूणेश शर्मा आई.ए.एस व डी.सी अमृतसर स. कमलदीप सिंह संघा द्वारा मौके पर पहुँच  कर घटनास्थल का जायजा लिया गया। इस दौरान नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरैमन मैडम रंजीत कौर पी.सी.एस, पुलिस कमिश्नर एस.एस. श्रीवास्तवा, निगम संयुक्त कमिश्नर नीतिश सिंगला, ट्रस्ट के निगरान इंजीनियर (एस.ई) राजीव सेखड़ी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा चुके हैं। कंपनी बाग के चारों तरफ पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है जो हरेक आने-जाने वाले व्यक्ति पर पैनी नजर टिकाए बैठे हैं।