तिब्बत में माऊंट एवरेस्ट के पास प्रदूषण फैलाने वाले पर्यटक वाहनों पर पाबंदी लगाएगा चीन

बीजिंग, 22 अक्तूबर (भाषा) : चीन अगले साल से तिब्बत में माउंट एवरेस्ट के आधार शिविर वाले इलाके में प्रदूषण फैलाने वाले पर्यटक वाहनों पर पाबंदी लगाने की तैयारी में है। संवेदनशील पर्यावरण वाले इस इलाके में प्रदूषण कम करने के प्रयासों के तहत चीन यह कदम उठाने की योजना बना रहा है। ‘चाइना-तिब्बत ऑनलाइन’ की खबर के मुताबिक, पर्यावरण हितैषी पर्यटक वाहनों के आधार शिविर के इलाके में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी जाएगी और बिजली से चलने वाली बग्गियों के परिचालन की अनुमति दी जाएगी ताकि स्थानीय लोगों की आय में इजाफा हो सके।  गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले स्थानीय लोगों को ‘टूअर गाइड’ और बिजली चालित बग्गियों के ड्राइवर के तौर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे। चीन के सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने टिंगरी तिब्बतन काउंटी के उप-प्रमुख वांगकियोंग के हवाले से कहा, ‘इससे इलाके में प्रदूषण कम करने और स्थानीय लोगों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।’