पांच साल पूरे होने पर भी उद्योग आरंभ ना करने वालों के प्लाट होंगे रद्द - उद्योग मंत्री 

एसएएस नगर, 29 अक्टूबर - (ललिता जामवाल) - पंजाब सरकार द्वारा पंजाब के उद्योग को और प्रफुल्लित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए फैंसला लिया है कि जिन उद्योगपतियों ने शर्तें पूरी नहीं की और पांच साल पूरे होने पर भी अपना उद्योग आरंभ नहीं किया, ऐसे उद्योगपतियों के प्लाट रद्द किये जायेंगे। यह बात आज पंजाब के उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने मोहाली इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा एमआईए भवन में आयोजित कार्यक्रम दौरान उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे प्लाट मालिकों के प्लाट रद्द करके जरूरतमंद और छोटे उद्योगपतियों को अलॉट किये जायेंगे ताकि पंजाब के उद्योग और ज़्यादा प्रफुल्लित हो सकें।