चीन के विरोध में तिब्बती युवक ने आत्मदाह किया  

बीजिंग, 9 नवम्बर (एजेंसी) : एक तिब्बती व्यक्ति ने इस सप्ताह के शुरू में तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाईलामा की वापसी की मांग को लेकर आत्मदाह कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। वाशिंगटन डीसी स्थित ‘इंटरनेशनल केम्पेन फॉर तिब्बत’ ने कहा कि 23 वर्षीय दोरबे ने रविवार को सिचुआन प्रांत के नगाबा काउंटी में आत्मदाह कर लिया। समूह ने बताया कि दोरबे ने आत्मदाह करने से पहले दलाईलामा के दीर्घायु होने की कामना की। 2009 में विरोध शुरू होने के बाद वह आत्मदाह करने वाला 154वां तिब्बती है। चीन इस बात पर जोर देता है कि तिब्बत सदियों से उसके क्षेत्र का हिस्सा है लेकिन कई तिब्बतियों का मानना है कि वे इस दौरान स्वतंत्र रहे। दलाईलामा 1959 में भारत आ गए थे।