सभी राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक संस्थान गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव संबंधी समारोहों में शामिल हों : कैप्टन

चंडीगढ़, 19 नवम्बर (अ.स.): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज समूह राजनीतिक पार्टियों, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को अपने संकीर्ण हित दूर रख कर श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव सही ढंग से मनाने की अपील की है। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने संत समाज को इन पार्टियों व संस्थाओं के नेताओं को इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल होने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने पहली पातशाही से संबंधित ऐतिहासिक नगर सुल्तानपुर लोधी को पवित्र शहर के रूप में विकसित करने के लिए सभी संस्थाओं को सहयोग करने के लिए कहा। उन्होंने संत समाज को सुल्तानपुर लोधी को स्मार्ट शहर बनाने के लिए बुनियादी ढांचे व बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों में साथ देने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी का जीवन व फलसफा पंजाब की साझी विरासत है तथा इसलिए समूह राजनीतिक व धार्मिक पार्टियों, समूहों, व्यक्ति विशेष को अपने राजनीतिक बिखेरों से ऊपर उठकर पहले पातशाह की शिक्षाओं को प्रचारना चाहिए। पंजाब भवन में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव समारोहों संबंधी कार्यकारी कमेटी की बैठक में संत समाज के प्रतिनिधियों को सम्बोधित होते कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने इस पावन व धार्मिक समारोह से राजनीति को दूर रखने पर ज़ोर दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव का लोगो भी रिलीज़ किया। यह लोगो गवर्नमैंट आर्ट्स कालेज, चंडीगढ़ की पोस्ट ग्रैजुएट छात्रा तुलसी देवी द्वारा डिज़ाइन किया गया है तथा मुख्यमंत्री ने 21 हज़ार रुपए देकर नकद इनाम से उसका सम्मान किया है। संत समाज के सदस्यों की चिंता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब सहित अन्य धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के मामलों में शामिल सभी दोषियों को सज़ा दिलाने का वायदा किया। सहकारिता मंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा ने समूह धार्मिक व सामाजिक संगठनों को आह्वान दिया कि वे आपसी सद्भावना की मिसाल कायम करने के लिए इस बड़े आकार के धार्मिक समारोह को बेमिसाल ढंग से मनाएं। इससे पहले बाबा सरबजोत सिंह बेदी ने यह ऐतिहासिक समारोह असरदायक व बढ़िया ढंग से मनाने के लिए राज्य सरकार को कार्यकारी कमेटी के साथ तालमेल करने के लिए संत समाज की सब-कमेटी तैयार करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। संत बाबा सुखदेव सिंह रूमी ने सुझाव दिया कि राज्य सरकार अन्य धार्मिक सम्प्रदायों की भी शिरकत करवाए ताकि गुरु जी की परमात्मा एक है व विश्वव्यापी भाईचारे की बुनियादी विचारधारा को प्रतिबिंबित करे। प्रसिद्ध पर्यावरण विशेषज्ञ बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल ने काली वेईं में 550 क्यूसिक पानी छोड़ कर सुल्तानपुर लोधी पवित्र काली वेईं को साफ करने की राज्य सरकार को अपील की। बाबा लखबीर सिंह रतवाड़ा साहिब ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के इस विशेष उत्सव मौके सरकार को स्वास्थ्य, पर्यावरण व शिक्षा जैसे अहम मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्द्र सिंह बाजवा, नवजोत सिंह सिद्धू व विजय इन्द्र सिंगला, पंजाब कांग्रेस के प्रधान व सांसद सुनील जाखड़, मुख्यमंत्री के सलाहकार बी.आई.एस. चाहल, सुल्तानपुर लोधी के विधायक नवतेज सिंह चीमा, फिरोज़पुर से विधायक परमिन्द्र सिंह पिंकी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रमुख सचिव सुरेश कुमार, मुख्य सचिव कर्ण अवतार सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह, डी.जी.पी. इंटैलीजैंस दिनकर गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव मकान व उद्योग विनी महाजन, अतिरिक्त मुख्य सचिव उच्च शिक्षा एस.के. संधू, प्रमुख सचिव वित्त अनिरुद्ध तिवाड़ी, प्रमुख सचिव पर्यटन विकास प्रताप, मुख्य सचिव स्थानीय सरकारें  ए. वेनू प्रसाद, मुख्य सचिव ग्रामीण विकास व पंचायतें अनुराग वर्मा, मुख्य सचिव खाद्य व आपूर्ति सप्लाइज़ के.ए.पी. सिन्हा, अतिरिक्त मुख्य सचिव जंगलात रौशन संकारिया, मुख्य सचिव जेलें कृपा शंकर सरोज व सूचना तथा लोक सम्पर्क विभाग के डायरैक्टर आनंदिता मित्रा भी उपस्थित थे।