आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने एक ओवर में लगाए 6 छक्के

एडिलेड, 3 दिसम्बर (वार्ता) : युवा आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने यहां अंडर-19 वर्ग में क्रिकेट आस्ट्रेलिया मेल नेशनल  चैंपियनशिप में रिकार्ड तोड़ दोहरा शतक लगाते हुये एक ओवर में छह छक्के का भी रिकार्ड अपने नाम कर लिया। न्यू साउथ वेल्स मेट्रो के कप्तान ओली डेविस ने सिडनी में मैन्ली वारिन्गाह सीसी के लिये खेलते हुये 115 गेंदों में 207 रन की बेहतरीन दोहरी शतकीय पारी खेली जबकि उनकी टीम ने चार विकेट पर 406 रन बनाये। अंडर-19 मेल चैंपियनशिप में वर्ष 2001-02 के बाद यह किसी खिलाड़ी का पहला दोहरा शतक है। आखिरी बार जेसन क्रेजा ने यह उपलब्धि अपने नाम की थी।  डेविस ने पारी के 40वें ओवर में छह छक्के लगाने की उपलब्धि भी अपने नाम की। उन्होंने अपनी पारी में कुल 17 छक्के जड़े जबकि दोहरे शतक में दूसरा शतक केवल 39 गेंदों में पूरा कर लिया।