करतारपुर कॉरिडोर की आड़ में घुसपैठ बर्दाश्त नहीं की जायेगी - लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर

कपूरथला, 08 दिसंबर - (दीपक बजाज) - करतारपुर कॉरिडोर बनना आपसी भाईचारे और देश के लिए एक अच्छा संकेत है परन्तु इसकी आड़ में अगर कोई भी आतंकी सीमा पार करने की कोशिश करेगा, तो वह यहां  से जीवित वापस नहीं जायेगा। उक्त शब्द कपूरथला के सैनिक स्कूल में पुराने विद्यार्थियों की संस्था की ओर से करवाए समागम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो और नॉर्थन जोन के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहे। उन्होंने कहा कि जम्मू -कश्मीर में स्थिति काबू में है और अबतक भारतीय सेना की ओर से सीमा पार करने वाले 225 घुसपैठियों  को मारा जा चुका है।