कोटा कम आने के बावजूद चीनी टूटी : गुड़ में सुर्खी

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर (एजेंसी): चालू माह का कोटा सरकार द्वारा कम छोड़ा गया था, जिससे मिलों द्वारा क्षणिक चीनी के भाव बढ़ा दिये गये थे, लेकिन गत सप्ताह के उत्तरार्द्ध में वास्तविक ग्राहकी का समर्थन न मिलने से इसमें 50/70 रुपए की करेक्शन आ गयी। वहीं गुड़ मुजफ्फरनगर लाइन में उक्त अवधि के अंतराल आवक घट जाने से 30/35 रुपए प्रति 40 किलो की तेजी आ गयी। यहां भी 100/150 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर बोलने लगे।आलोच्य सप्ताह चीनी का कोटा कम आने के बावजूद लोकल व चालानी मांग काफी घट जाने तथा नया उत्पादन बढ़ने से इसमें 50/70 रुपए घटाकर यूपी की मिलों ने डीओ बनाया। जो चीनी का डीओ सिंभावली, दौराला, मवाना आदि मिलों में 3150/3260 रुपए तक क्वालिटीनुसार बने थे, उसके भाव 3080/3190 रुपए रह गये। इधर महाराष्ट्र की मिलों में 3060/3070 रुपए तक डीओ बनने की खबर थी। कुछ मिलें रिफाइंड चीनी 3220/3230 रुपए भी बोल रही थी, जो ऊपर में कोटा कम आने से 3300 रुपए तक वहां बिक गयी थी। गौरतलब है कि चीनी का उत्पादन अब तक  49 लाख टन के करीब हो चुका है। जो गत वर्ष की अपेक्षा तीन लाख टन के करीब अधिक होने की चर्चा है। पिछले दिनों मुजफ्फरनगर में गन्ने की कटाई व ढुलाई में बाधा उत्पन्न हुई थी, लेकिन सप्ताह के उत्तरार्द्ध में तेजी से काम शुरू हो गया है, जिससे चीनी के उत्पादन में अगले सप्ताह तक भरपूर वृद्धि होने की संभावना बन गयी है। वहीं गुड़ की आवक मुजफ्फरनगर मंडी में 10 हजार से घटकर 7500-8000 कट्टे दैनिक रह जाने से वहां 30/35 रुपए प्रति 40 किलो की क्वालिटीनुसार सुर्खी आ गयी।