कैप्टन कर रहे हैं गांधी परिवार की चम्मचागिरी : सुखबीर

गुरदासपुर, 26 दिसम्बर (दीपक कुमार) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 3 जनवरी को गुरदासपुर आगमन को लेकर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की तरफ से गुरदासपुर में भाजपा और अकाली वर्करों के साथ विशेष बैठक की गई। सुखबीर सिंह बादल गांव बब्बेहाली में वर्करों को संबोधन करने के लिए पहुंचे, जहां स. बादल ने कांग्रेसियों पर निशाना साधते हुए कहा कि शहीदी सप्ताह में पंचायती मतदान कराने से सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंची है क्योंकि कांग्रेसी उम्मीदवारों की तरफ से खुलेआम शराब बांटी जा रही है। उन्होंने कहा कि 84 के दंगों का जो सिखों को इंसाफ़ मिला है, उसके पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बड़ा हाथ है, जिन्होंने एसआईटी बना कर इस केस की कार्यवाही में तेज़ी लाई। अकाली दल ने इन मामलों की पूरी पैरवी की, जिसका नतीजा सामने है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और अन्य अनेकों कांग्रेसी गांधी परिवार की चमचागिरी करते हैं, इसलिए कैप्टन बताएं कि वह एक सिख हैं यां गांधी परिवार के मैंबर? इसी तरह उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा और तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा की ओर से जो अकालियों पर पर्चे करवाए जा रहे हैं, उनका जवाब भी वह जल्द देंगे। शिरोमणि अकाली दल के ज़िला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली ने कहा कि कांग्रेस सरकार की ओर से अकालियों के साथ धक्के किये जाने के बावजूद भी प्रधान सुखबीर सिंह बादल के संदेश पर समूह अकाली इकठ्ठा होकर बड़ी संख्या में इस बैठक में पहुंचे हैं, जिन्होंने इस बैठक को रैली बना दिया है। इसी तरह अब भाजपा और अकाली नेता 3 जनवरी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फेरी दौरान भी बड़ी संख्या में अपने साथ वर्कर लेकर पहुंचेंगे। इस मौके निर्मल सिंह काहलों, डा. दलजीत सिंह चीमा, विरसा सिंह वलटोहा, रवीकरन सिंह काहलों, कोर कमेटी मैंबर परमवीर सिंह लाडी, कंवलप्रीत सिंह काकी, सुखजिन्दर सिंह सोनू लंगाह, गुरइकबाल सिंह माहल, अमरजोत सिंह बब्बेहाली, तरलोक सिंह बाठ, डा. जगबीर सिंह धरमसोत आदि उपस्थित थे।