वैष्णो देवी में  हिमपात से हैलीकाप्टर, केबल कार सेवाएं प्रभावित

जम्मू, 5 जनवरी (वार्ता) : जम्मू-कश्मीर में रियासी ज़िले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर ताज़ा हिमपात के कारण माता वैष्णो देवी गुफा के लिए हैलीकाप्टर और केबल कार सेवाएं शनिवार को स्थगित कर दी गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वैष्णो देवी तीर्थयात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी से भवन तक के इलाके में सुबह हिमपात हुआ, जिसके बाद हैलीकाप्टर और केबल कार सेवा बंद कर दी गई। सड़कों पर फिसलन को देखते हुए श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। वर्ष 2018 में वैष्णो देवी यात्रा का पिछले पांच सालों का रिकार्ड टूट गया। करीब 86 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।