सोयाबीन व डीओसी में और तेजी के आसार

नई दिल्ली, 9 जनवरी (एजेंसी) : गत 5-6 दिनों के अंतराल सोयाबीन में साल्वेंट प्लांटों की चौतरफा लिवाली चलने से 140/150 रुपए प्रति क्विंटल की और तेजी आ गयी। सोया डीओसी भी 1300/1400 रुपए प्रति टन प्लांटों में छलांग लगा गयी। उड़द-मसूर एवं तुवर में भी बंदरगाह वाली मंडियों में तेजी का रुख बना हुआ है जिससे उत्तर भारत में भी बाजार बढ़त में चल रहे हैं। उधर किराने में अजवायन फसल कमजोर होने से मंडियों में कम आ रही है, जिससे पुराने माल के भाव 8/10 रुपए किलो और उछल गये। जबकि गुंटूर लाइन में आवक का दबाव बढ़ जाने एवं मंडियों में रुपए की तंगी होने से सभी उत्पादक मंडियों में 10/12 रुपए किलो लालमिर्च और घट गयी तथा अभी और घटने के आसार दिखाई दे रहे हैं।