पीएम मोदी आज ओडिशा और केरल के दौरे पर, कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

नई दिल्ली,15 जनवरी - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ओडिशा और केरल में कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इन परियोजनाओं में एक रेलवे लाइन और एक राजमार्ग बाईपास परियोजना भी शामिल है। ओडिशा के झारसुगुडा में प्रधानमंत्री मल्टी मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) और अन्य विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा वह 15 किलोमीटर लंबे बलांगीर और बिचुपली के बीच एक नये रेलवे लाइन की भी शुरुआत करेंगे, जोकि ओडिशा को राज्य के पश्चिमी हिस्से से जोड़ेगा। इससे भुवनेश्वर और पुरी जैसे बड़े शहरों से नयी दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा समय में कमी आएगी। वहीं तिरूवनंतपुरम में मोदी पद्मनाभस्वामी मंदिर में दर्शन करेंगे और वहां श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए बनने वाले स्थान की पट्टिका का अनावरण करेंगे।